Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Armaan Malik Shocked After Payal Malik Divorce News He Said To Ranvir Shorey Usko To Sirf Masala Chahiye

Bigg Boss Ott 3: पायल के तलाक वाली खबर सुनकर अरमान मलिक को लगा झटका, रणवीर शौरी से कहा- उसको तो सिर्फ...

  • पायल मलिक शो से बाहर जाने के बाद लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पायल एक तरफ जहां अपने पति अरमान मलिक और कृतिका को सपोर्ट कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने हाल ही में अरमान से तलाक लेने की बात बोलकर सभी को हैरान कर दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 28 July 2024 08:07 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss Ott 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को है। शो अब फिनाले से कुछ ही दिनों की दूरी पर है। ऐसे में अब डबल एविक्शन के बाद शो में 7 कंटेस्टेंट बचे हैं। डबल एविक्शन में शो से दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट विशाल पांडे और शिवानी कुमारी को घर से बेघर कर दिया गया। इन दिनों के आउट होने पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों का गुस्सा इस बात पर निकल रहा है कि अरमान और कृतिका को बेघर क्यों नहीं किया गया। इसी बीच अब अरमान ने पायल के तलाक कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ने बताया कि वो ये सब क्यों कर रही है?

पायल के तलाक का सुनकर अरमान को झटका

पायल मलिक शो से बाहर जाने के बाद लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पायल एक तरफ जहां अपने पति अरमान मलिक और कृतिका को सपोर्ट कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने हाल ही में अरमान से तलाक लेने की बात बोलकर सभी को हैरान कर दिया। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अरमान के ये बात पता चली तो उन्हें काफी अजीब लगा। ऐसे में रणवीर शौरी ने भी उनसे इस बात को लेकर सवाल किया।

रणवीर ने पायल के तलाक को लेकर अरमान से किया सवाल

biggbossott3.tazakhabar की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रणवीर शौरी ने अरमान से पूछा, 'आपके लिए आज सबसे ज्यादा तड़कता-भड़कता सवाल कौन सा था?' अरमान ने कहा, 'एक सवाल था! वो मेरे को कहते हैं कि पायल अब मेरे साथ नहीं रहना चाहती। बाहर इस बात को लेकर हंगामा हो रहा है।' इस पर रणवीर ने कहा, 'वो तो तेरे लिए कपड़े भेज रही है।' इस पर अरमान ने कहा, 'वो तो...उसको मसाला चाहिए था...'। इस बात से साफ है कि अरमान को भी पता है कि पायल ये सब सिर्फ फेम फेम के लिए कर रही है। बता दें कि तलाक के बाद पायल ने सुसाइड करने की बात कही, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनपर काफी भड़के हुए हैं।

ये लोग हो चुके हैं शो से बाहर

विशाल पांडे और शिवानी कुमारी से पहले शो से नीरज गोयत, पायल मलिक, मुनीषा खटवानी, चंद्रिका दीक्षित, पॉलोमी दास, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, अदनान शेख शो से बाहर हो गये हैं। ऐसे में अब शो में रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका, सना मकबूल, लव कटारिया, साई केतन और नेजी बचे हैं, जो फिनाले में जीत को लेकर आपस में लड़ेंगे।

 

ये भी पढ़ें:शो से भले ही बाहर हो गईं शिवानी, लेकिन ले गई विनिंग प्राइज से बराबर रकम!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें