जैस्मिन भसीन ने करवाया बोटॉक्स और लिप फिलर्स? पूछा- उसमें गलत क्या है
- एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन टीवी के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं। वो अक्सर खबरों में रहती हैं। हाल ही में उन्हें लेकर ये अफवाह उड़ी थी कि उन्होंने बोटॉक्स और होठों पर कुछ करवाया है। अब जैस्मिन ने इस अफवाह का सच बताया है।

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अक्सर खबरों में रहती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुई थीं जिनके साथ दावा किया जा रहा था जैस्मिन ने बोटॉक्स और होठों पर कुछ करवाया है। अब जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू में उस अफवाह का सच बताया है। उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है? फिर जैस्मिन ने बताया कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं करवाया है। उन्होंने बताया कि तस्वीरों में वैसा मेकअप की वजह से दिख रहा था।
जैस्मिन ने करवाया है बोटॉक्स?
बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में जैस्मिन भसीन से लिप फिलर्स की अफवाहों के बारे में सवाल हुआ। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा- "उसमें गलत क्या है? हर किसी की अपनी बॉडी होती है, अपना चेहरा होता है, उनकी अपनी जरूरतें होती हैं। जो कोई भी कुछ करवाना चाहता है, वो करवाने के लिए फ्री है।"
बताया क्यों फूले हुए लग रहे थे लिप्स
जैस्मिन ने आगे कहा, "हाल ही में मेरा नाम इस टॉपिक से जुड़ा। इंस्टाग्राम पर मेरी एक तस्वीर और वीडियो के नीचे बहुत सारे मैसेज आए कि जैस्मिन ने होठों पर कुछ करवाया है, जैस्मिन ने कुछ तो करवाया है। लेकिन वैसा कुछ भी नहीं था। दरअसल, मेरे चेहरे पर एक घटना की वजह से सूजन थी उस दिन, और उस दिन मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे होठों को बहुत ज्यादा ओवरलाइन किया था। जो उस वक्त मुझे पसंद आया था, क्योंकि इंस्टाग्राम फिल्टर्स भी तो होठों को थोड़ा मोटा कर देते हैं। लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो लुक मेरे चेहरे पर सूट नहीं कर रहा था, और तभी सब लोगों को लगा कि मैंने कुछ करवाया है।"
बता दें, हाल ही में जैस्मिन भसीन एल्विश यादव की फैन आर्मी के निशाने पर भी आ गई थीं। जैस्मिन को ट्रोल होता देख एल्विश ने अपने फैंस से कहा था कि जैस्मिन उनकी दोस्त हैं, उन्हें ट्रोल ना किया जाए। उस पोस्ट में एल्विश यादव ने अपने फैंस से पॉजिटिविटी फैलाने की बात कही थी। जैस्मिन भसीन जल्द ही लाफ्टर शेफ्स के सेट पर अपने बॉयफ्रेंड अली गोनी का सपोर्ट करती नजर आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।