Serious Road Accident in Khaira Young Teacher Injured Police Act Swiftly डीज वाहन ने मारी बाइक में ठोकरा, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSerious Road Accident in Khaira Young Teacher Injured Police Act Swiftly

डीज वाहन ने मारी बाइक में ठोकरा

डीज वाहन ने मारी बाइक में ठोकर डीज वाहन ने मारी बाइक में ठोकरडीज वाहन ने मारी बाइक में ठोकर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 14 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
डीज वाहन ने मारी बाइक में  ठोकरा

खैरा । निज संवाददाता खैरा सोनो मुख्य मार्ग पर स्थित सिंगारी टॉड के पास मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के मोहलिया टॉड गांव निवासी 20 वर्षीय विलियम बेसरा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, विलियम बेसरा सरकारी शिक्षक के पद पर जॉइनिंग के लिए चंद्रमंडी से जमुई जा रहा था। इसी दौरान खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारी टॉड के पास तेज रफ्तार में ऊख वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क किनारे गंभीर अवस्था में गिर पड़ा।

स्थानीय लोगों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत खैरा थाना को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक को खैरा अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद खैरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ऊख वाहन को जब्त कर लिया और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है,डीजे वाहन और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस घटना की जांच कर रही है। खैरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भीमाइन बहियार से 8 लीटर देसी शराब और देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार... जमुई, निज संवाददाता जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमाइन बहियार से पुलिस ने अवैध देसी शराब और हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णा यादव, पिता कैलाश यादव, के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से 8 लीटर देसी शराब और एक देसी कट्टा बरामद किया है। थाना अध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भीमाइन बहियार इलाके में अवैध रूप से देसी शराब बनाकर बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की, जहां आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि हथियार को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से इस धंधे में संलिप्त था और भीमाइन बहियार जैसे सुदूर इलाके को ठिकाना बनाकर अवैध कारोबार कर रहा था। यह क्षेत्र खैरा और सोनो थाना का बॉर्डर एरिया है, जिससे अपराधियों को छिपने में आसानी होती है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के साथ इस धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। खैरा पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।