PM Modi Unveils India s Military Strength Debunks Pakistan s False Claims साहस व दृढ़ संकल्प का पर्याय है सेना, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPM Modi Unveils India s Military Strength Debunks Pakistan s False Claims

साहस व दृढ़ संकल्प का पर्याय है सेना

दरभंगा में भाजपा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा कर पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि भारत का एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मन के सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 14 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
साहस व दृढ़ संकल्प का पर्याय है सेना

दरभंगा। भारतीय सैन्य शक्ति तथा भारतीय सेना अपने साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के लिए जानी जाती है। इसी सैन्य शक्ति की तैयारियों को प्रदर्शित करने तथा विश्व को सशक्त संदेश देने के लिए पीएम मोदी ने आदमपुर एयरवेज का दौरा कर पाकिस्तान के झूठे दावों का पर्दाफाश किया है। ये बातें मंगलवार को सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करते हुए कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने पीएम मोदी के सोमवार की रात राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश तथा मंगलवार को आदमपुर मिलिट्री एयरबेस दौरे को रेखांकित करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने हाल में दावा किया था कि उसने ड्रोन हमले में भारत के इस एयरबेस को नष्ट कर दिया था, लेकिन सच्चाई यह है कि भारत के एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के हर हमले को हवा में ही नेस्तनाबूत करके भारतीय शौर्य और शक्तियों को विश्व स्तर पर स्थापित किया।

सांसद ने कहा कि भारत के सबसे बड़े मिलिट्री के एयरबेस स्टेशन को तबाह करना आसान नहीं है। पाकिस्तान ने झूठे प्रचार कर विश्व में अपनी जगहंसाई कराई, जिसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।