Barsoi ANMs Protest Against Live Location Directive from Health Officials चिकित्सा प्रभारी के निर्देश का विरोध, किया घेराव, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBarsoi ANMs Protest Against Live Location Directive from Health Officials

चिकित्सा प्रभारी के निर्देश का विरोध, किया घेराव

बारसोई में एएनएमओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ घेराव किया। प्रभारी ने सभी एएनएमओं को लाइव लोकेशन भेजने का आदेश दिया था। एएनएमओं का कहना है कि उन्हें दूर-दूर के क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 14 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
चिकित्सा प्रभारी के निर्देश का विरोध, किया घेराव

बारसोई, निज प्रतिनिधि। मंगलवार को बारसोई प्रखंड के एएनएमओं ने बारसोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चिकित्सा प्रभारी के निर्देश के खिलाफ घेराव किया। बता दें की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी एएनएमओं को लाइव लोकेशन भेजने का फरमान जारी किया हैं। जिसके विरोध में प्रखंड के सभी एएनएमओ ने मिलकर विरोध जताते हुए अस्पताल प्रबंधक का घेराव किया। एएनएमओ ने संयुक्त रूप से बताया कि हमलोग स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जो लक्ष्य दिया जाता है। हमलोगों को प्रखंड मुख्यालय से दूर-दराज के क्षेत्र में काम करने जाना होता है कई बार सवारी गाड़ी के कारण 5-10 मिनट यदि लेट हो जातें हैं उस स्थिति में उस दिन का हाज़री काट दिया जाता हैं जबकि जो लक्ष्य दिया जाता है उसे समय पर पूरा करते हैं।

आखिर यह नियम सिर्फ़ बारसोई में लागू हैं क्यों हैं। नियम सिर्फ मुझ जैसे कर्मियों के लिए ही लागू होता तभी तो 11 बजे तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक नोऐद मलिक इस्लाम एवं बीसीएम राजीव कुमार ,ई मिनी ओम प्रकाश एवं अकाउंटेंट कार्यालय नहीं पहुचें हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि जो पत्र निर्गत किया गया था उसे रद्द किया गया। सभी एएनएम अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करे एवं कर्यालय से अनुपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों से शॉ काउज पूछा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।