ये हैं ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 6, शिल्पा के एविक्शन पर लोग बोले- हमने एक क्लिप देखी थी जिसमें…
- ‘बिग बॉस 18’ को उसके टॉप-6 मिल गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा शिरोडकर मिड वीक एविक्शन में घर से बेघर हो गई हैं। अब विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के बीच रेस है।
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में अब बस तीन दिन बचे हैं और अभी भी घर में सात सदस्य मौजूद हैं। ऐसे में मेकर्स ने मिड-वीक एविक्शन प्लान किया है। सामने आए प्रोमो में दिखाया जाता है कि बिग बॉस के घर के डिजाइनर, ओमंग कुमार मिड-वीक एविक्शन टास्क के लिए घर के अंदर जाते हैं। वे टॉप-7 सदस्यों को एक-एक कर घर के उस कोने में लेकर जाते हैं जहां पर उन्होंने सबसे ज्यादा समय बिताया है।
कौन हुआ एविक्ट?
ओमंग टॉप-7 सदस्यों को उनके घर से आई चिट्ठी देते हैं। चिट्ठी पढ़कर सदस्य भावुक हो जाते हैं और फिर ओमंग उस सदस्य का नाम अनाउंस करते हैं जो फिनाले के इतने करीब आने के बाद एविक्ट हो गया है। बिग बॉस की खबरें देने वाले पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, ओमंग अपने साथ शिल्पा शिरोडकर को लेकर जाते हैं।
लोगों का रिएक्शन
शिल्पा के एविक्शन पर लोगों का रिएक्शन आया है। कुछ लोग शिल्पा के एविक्शन से खुश नहीं हैं। वहीं कुछ कह रहे हैं कि शिल्पा को बहुत पहले ही शो से निकल जाना चाहिए था। एक ने लिखा, ‘हमने एक क्लिप देखी थी जिसमें शिल्पा, चुम से कह रही थीं कि मुझे ऐसी फीलिंग आ रही है कि मैं टॉप-3 में रहूंगी, लेकिन ये तो पहले ही निकल गईं।’ दूसरे ने लिखा, ‘अब ईशा को बाहर करना चाहिए।’
‘बिग बॉस 18’ के टॉप-6
‘बिग बॉस 18’ के टॉप-6 सदस्य हैं…विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।