Intense Heat Wave in Ghazipur Sun s Fury Causes Discomfort देह झुलसा रहीं सूर्यदेव की किरणें, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsIntense Heat Wave in Ghazipur Sun s Fury Causes Discomfort

देह झुलसा रहीं सूर्यदेव की किरणें

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। भगवान सूर्य का तेवर रविवार को उग्र रहा। दोपहर में किरणें

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 19 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
देह झुलसा रहीं सूर्यदेव की किरणें

गाजीपुर, संवाददाता। भगवान सूर्य का तेवर रविवार को उग्र रहा। दोपहर में किरणें आग उगल रही थीं। राहगीरों को रास्ता चलने में खासी दिक्कत हुई। बाहर निकलने पर धूप व लू के थपेड़ों से बदन झुलस रहा था। तपती दोपहरी में घर लौटने वाले तो पस्त हो गये। इस बीच बिजली की आवाजाही ने भी लोगों को परेशान किया। मई का महीना ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा है, सूरज के तेवर कड़े होते जा रहे हैं। दोपहर में तो हालत यह हो जा रही है कि मानो आसमान से आग बरस रही हो। सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। वही लोग बाहर आ-जा रहे हैं, जिन्हें जरूरी काम से निकलना हो रहा है।

अधिकांश लोग सिर और मुंह को गमछे से बांधकर तथा आंखों पर चश्मा लगाकर ही निकल रहे हैं। रविवार को वाहनों पर चलने वाले लोग हेलमेट व गमछे से अपनी सुरक्षा करते दिखे। जो कभी हेलमेट लगाने से कतराते थे, उनके सिर पर भी हेलमेट लगे थे। धूप के चलते कचहरी सहित सिचाई विभाग और मिश्र बाजार में भी दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। नगर के अन्य भी मुख्य बाजार की स्थिति भी कमोवेश ऐसी ही रही। पीजी कालेज के कृषि विज्ञान केंद्र पर तैनात मौसम वैज्ञानिक कपिलदेव शमा ने बताया कि अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा है। उन्होने कहा कि फिलहाल तापमान कम होने की संभावना नहीं है। इसलिए कड़ी धूप में बाहर नहीं निकले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।