Legal Awareness Camp in Biroul Focus on Victim Compensation and Health Education विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLegal Awareness Camp in Biroul Focus on Victim Compensation and Health Education

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

बिरौल में नगर पंचायत कार्यालय सभागार में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इसमें प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत गंभीर अपराधों के शिकार लोगों को मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 19 May 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

बिरौल। नगर पंचायत कार्यालय सभागार में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी के मार्गदर्शन में लगाए गए शिविर की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता नटवर कुमार मिश्र ने की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना के अंतर्गत हत्या, एसिड अटैक और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के शिकार हुए पीड़ित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार से उचित मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बाल विवाह की सामाजिक बुराई पर प्रकाश डालते हुए इसे गंभीर अपराध घोषित किया और सभी से इससे बचने का आग्रह किया।

एएमओ डॉ. राकेश कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने जंक फूड के हानिकारक प्रभावों पर जोर देते हुए इससे दूर रहने का आह्वान किया। एएनएम सुलेखा कुमारी ने महिलाओं और वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यकतानुसार उन्हें मुफ्त दवाएं दी। सहायक कुमार गौरव ने आगामी 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। उप मुख्य पार्षद अख्तर शहंशाह ने इस शिविर की सराहना की। इस अवसर पर बिनोद सहनी, शब्बीर अंसारी, महेश सहनी, किशोरी सहनी एवं भोला कमती सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।