Attempted Murder After Bail Gunfire Incident in Madhotanda जमानत पर छूट कर आकर किया फायर, बाल-बाल बचा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsAttempted Murder After Bail Gunfire Incident in Madhotanda

जमानत पर छूट कर आकर किया फायर, बाल-बाल बचा

Pilibhit News - मधोटांडा के गांव भैरोखुर्द में एक व्यक्ति ने जमानत पर छूटने के बाद जान से मारने की नियत से एक युवक पर तमंचा से फायर किया। युवक बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने एसपी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 19 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
जमानत पर छूट कर आकर किया फायर, बाल-बाल बचा

हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आए एक व्यक्ति ने युवक पर तमंचा से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। इसमें युवक बाल बाल बच गया। मामले में एसपी के आदेश पर माधोटांडा पुलिस ने एक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव भैरोखुर्द की रहने वाली मिथलेश कुमारी ने एसपी को दिए गए पत्र में कहा था कि उसके बेटे रजनीश की गांव के ही पोथीराम ने और रामदास ने हत्या कर दी थी। उक्त मामले में आरोपी जेल गए थे। कहा कि जमानत पर आने के बाद से हीउक्त लोग गवाही न देने का दबाव बना रहे हैं।

चेतावनी दी जा रही है कि दूसरे बेटे की भी हत्या कर दी जाएगी। आरोप हैकि नौ सितंबर को जान से मारने की नियत से पोथीराम ने दूसरे बेटे अमित कुमार पर तमंचे से फायर कर दिया। इसमें अमित साफ बच गया। इसमें पोथीराम जेल गया था। इसके बाद जमानत पर आने पर छह अप्रैल को वह घर आया और धमकी दी कि यदि लड़के से कोर्ट में गवाही कराई तो उसको भी बडे बेटे के पास भेज दिया जाएगा। मामले को लेकर शाहगढ़ चौकी पर तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी। आरोपी की धमकी से जानमाल का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।