Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीArmaan Malik Reaction On Ranvir Shorey Kissing Kritika Malik Says He is 51 Year Old And Treat Us Like Kids

रणवीर शौरी के कृतिका मलिक को किस करने पर अरमान बोले- वह इंसान 51 साल का है और उसकी सोच...

रणवीर शौरी का बिग बॉस में अरमान मलिक के साथ अच्छा बॉन्ड था। कुछ दिनों पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें रणवीर, कृतिका को किस करते दिखे थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 10:38 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 में आया मलिक परिवार शो के दौरान और शो के बाद भी काफी चर्चा में है। अरमान, पायल और कृतिका मलिक शो से बाहर आने के बाद अब व्लॉग के जरिए सबके साथ इंटरैक्ट करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जब कृतिका शो से बाहर जा रही थीं तब रणवीर शौरी ने उन्हें किस किया था। इस पर अब अरमान मलिक का रिएक्शन आया है।

क्या बोले अरमान

अरमान से किसी यूजर ने पूछा कि जब रणवीर ने कृतिका को किस किया तो तब आपने कुछ रिएक्ट क्यों नहीं किया। इस पर अरमान ने कहा, 'पहली बात आपकी सोच और नजर दोनों ही गलत है। वह इंसान 51 साल का है और हमें बच्चों की तरह ट्रीट करता है मुझे और कृतिका को। जब कृतिका बाहर हुईं तब वो इंसान उठकर आया और गले लग रहा था। आपने देखा होगा कि बॉलीवुड स्टार्स जब मिलते हैं तो गले लगते हैं। साइड हग करते हैं। किस हुआ नहीं था, मैंने अच्छे से देखा वीडियो। वो स्क्रिप्टिड तो था नहीं कि दोबारा हग करके दिखाओ। अपनी सोच बदलो।'

पायल बोलीं मुझे भी हग किया था

पायल भी इस पर कहती हैं कि हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती है। उनकी सोच ऐसी नहीं थी हग करो, किस करो। वो बच्चों की तरह अरमान को ट्रीट करते थे। जब मैं निकली थी तब उन्होंने मुझे भी हग किया था और एक औरत को टच से पता चल जाता है कि कौन कैसे टच कर रहा है।

सना को लेकर बोले अरमान

सना को लेकर अरमान ने कहा कि सना ने कैसा खेला वो आपको पता है। देखो सना जो ड्रेस पहनती थी बिग बॉस में वो सारे कपड़ों का शूट करके आई थी बकायदा। देखो मुझे लगता है कि जो ये विनर बनाया गया है ये जजमेंट थी और जो बाकी शो आपने देखो होगा वो रियल था।

पायल भी कहती हैं कि फिनाले तक के सारे आउटफिट की ड्रेस का वो फोटोशूट करके गई थीं तो उसको पता था कि वह कब तक शो में रहेगी। अरमान कहते हैं कि मेरे हिसाब से सना डिजर्विंग नहीं थी।

कितने मिले पैसे

हमें इतना पैसा मिला कि टिकट खरीद सकें आने जाने के। रहने के लिए कमरा ले सकें बस। कोई करोड़ों नहीं मिलते हैं वहां। शो हम पर एहसान करता है, हम शो पर नहीं। वहां जाने के लिए लंबी लाइन लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें