बिजली पोल गिरने से कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित
शनिवार की शाम तेज आंधी और वर्षा के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली के खंभे गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। शनिवार रात लोग गर्मी से परेशान रहे। रविवार को बिजली विभाग...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 18 May 2025 06:17 PM

शनिवार की शाम आए तेज आंधी और वर्षा के बाद प्रखंड क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली के खंभे गिर गए। इस कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार की रात बिजली नहीं रही। जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा। बिजली विभाग की टीम की ओर से रविवार को विद्युत लाइन में आई खराबी को ठीक करने की दिशा में काम किया जा रहा है। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।