Theft at Durga Temple Market Cash and Sweets Stolen in Chhatapur सुपौल: चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर उड़ाए नगदी समेत 10 हजार के समान, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTheft at Durga Temple Market Cash and Sweets Stolen in Chhatapur

सुपौल: चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर उड़ाए नगदी समेत 10 हजार के समान

छातापुर में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने दुर्गा मंदिर के पास दो दुकानों में चोरी की। मिठाई दुकान से 2500 रुपये नगद और महंगे मिठाई चुराई गईं, जबकि पान दुकान से 2400 रुपये नगद चुराए गए। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर उड़ाए नगदी समेत 10 हजार के समान

छातापुर, एक प्रतिनिधि मुख्यालय बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में सुरेश मुखिया के मिठाई सह जलपान की दुकान से गल्ले में रखे नगदी 25 सौ रूपये के अलावे 51 सौ लगभग के कई कोलड्रींग्स के बोतल व महंगे मिठाई चुराकर ले गये। वहीं मो. समसुद्दीन के गुमटी में संचालित पान दुकान का ताला तोड़कर चोरी ने चोरी की घटना को अंजाम देकर रखे 24 सौ रुपए नगदी चोरी कर लिया । दोनो पीड़ितों को दुकानों में हुई चोरी की घटना की जानकारी रविवार की सुबह दुकान खोलने आने पर हुई।

पीड़ित मिठाई दुकानदार सुरेश ने बताया की शनिवार की रात वे मिठाई बनाकर लगभग पौने ग्यारह बजे दुकान से महज 500 गज दूरी स्थित घर सोने चले गए थे। इधर, पान दुकानदार मो. समसुद्दीन ने बताया की शनिवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे वो अपना दुकान नित्य की तरह बंद करके घर सोने चले गया था। चोरी की सूचना के बाद एएसएचओ मो. साहिद मौके पर पहूंचे और घटना का मुआयना किया। उन्होने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि इस प्रकार के घटनाओं से छोटे बड़े सभी व्यवसाई चिंतित हो रहे हैं। बताया कि सुखा नशा सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। नशा सेवन करने वाले नवसिखिया चोर अपनी जरूरतों को पुरा करने के लिए ही चोरी व छीनतई की छोटी छोटी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बहरहाल पुलिस आवश्यक छानबीन में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।