Spoiler: अनुपमा के घर के आगे पराग का होगा एक्सीडेंट, इत्तेफाकन सामने आएगा राघव और फिर...
- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पराग कोठारी की गाड़ी का कृष्ण कुंज के सामने एक्सीडेंट हो जाएगा। असल में वो अचानक जब राघव को देखेगा तो उसके होश उड़ जाएंगे।

Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। पराग कोठारी को पहली बार यह पता चलेगा कि राघव कृष्ण कुंज में अनुपमा के घर पर रह रहा है। इस सबकी शुरुआत होगी सोमवार के एपिसोड से, जब अनुपमा पहली बार ख्याति को अनु की रसोई में लेकर जाएगी। राघव उसे देखकर सोच में पड़ जाएगा। वह सोचेगा कि कहीं पहले ख्याति को देखा तो है, लेकिन कहां? यह वो नहीं समझ पाएगा।
ख्याति से मिलने कृष्ण कुंज जाएगा पराग कोठारी
कोठारी मेंशन में पराग को बार-बार ख्याति की याद आएगी और उसका अपनी पत्नी को एक झलक देखने का मन करने लगेगा। अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पराग कोठारी अपनी गाड़ी ले जाकर कृष्ण कुंज के सामने खड़ी कर देगा और अंदर झांकने लगेगा। वह ख्याति को देखना चाहता होगा लेकिन उसे ख्याति कहीं नजर नहीं आएगी। इसी बची अनुपमा पराग कोठारी की घर के बाहर अपनी गाड़ी में बैठा देख लेगी और जाकर बात करने का फैसला करेगी। अनुपमा जाकर पराग को समझाएगी।
अनुपमा के समझाने पर मान तो जाएगा लेकिन...
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा पराग कोठारी को समझाने की कोशिश करेगी और कहेगी कि अंदर चलिए और ख्याति जी से मिल लीजिए। अनुपमा कहेगी कि गुस्सा थूक दीजिए पराग जी। अनुपमा की बातें सुनकर पराग आखिरकार अपनी पत्नी से मिलने का फैसला करेगा, लेकिन सीट बेल्ट खोलकर वह जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरने वाला होगा, तभी वह शीशे में पीछे राघव को खड़ा देखेगा। वह राघव को ठीक से पहचाना नहीं होगा, लेकिन फिर भी गाड़ी से नहीं उतरना ही ठीक समझेगा।
पहली बार आमने-सामने होंगे पराग और राघव
पराग कोठारी वापस गाड़ी स्टार्ट करेगा और वहां से जाने लगेगा। अनुपमा को लगेगा कि शायद पराग ने अपना फैसला बदल दिया है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब पराग गाड़ी चलाते हुए पीछे शीशे में राघव का चेहरा साफ देखेगा। वह हड़बड़ा जाएगा और गाड़ी ठोक देगा। गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर अनुपमा चिल्लाएगी और अंदर ख्याति भी पराग की तरफ दौड़ेगी। अब देखना यह होगा कि जब राघव और पराग पहली बार आमने-सामने होंगे तो चीजें किस तरह संभाली जाएंगी। सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।