अक्षय कुमार ने सलमान खान को बताया अपना “यार”, कहा- वो एक ऐसी नसल का टाइगर है जो…
- Akshay Kumar on Salman Khan: ‘केसरी 2’ एक्टर अक्षय कुमार ने ‘सिकंदर’ की आलोचना के बीच अपने दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान का सपोर्ट किया है।

‘केसरी 2’ एक्टर अक्षय कुमार, सलमान खान के सपोर्ट में सामने आए हैं। दरअसल, जब से ‘सिकंदर’ रिलीज हुई है तब से सलमान खान को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। दूसरी तरफ, लोग कह रहे हैं कि सलमान खान अब बूढ़े हो गए हैं। ऐसे में अक्षय ने अपने दोस्त को ट्रोल करने वालों को दो टूक जवाब दिया है।
अक्षय कुमार का जवाब
अक्षय से पूछा गया, ‘आज कल कहा जा रहा है कि बड़े स्टार्स की फिल्म नहीं चल रही है। सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी नहीं चली। इस पर आपको क्या कहना है।’ अक्षय ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए बयान में कहा, “ये गलत बात है। ऐसा हो ही नहीं सकता है। टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा। सलमान एक ऐसी नसल का टाइगर है जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता। वो मेरा दोस्त है, वो हमेशा रहेगा।”
यहां देखिए वीडियो
‘सिकंदर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ 30 मार्च के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए है। इन 17 दिनों में ‘सिकंदर’ ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 109.56 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।