Jaat Box Office: सनी देओल की बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी, जानिए कितनी हुई अभी तक की कुल कमाई
- Jaat Box Office: सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर लगातार टिकी हुई है। जबरदस्त एक्शन और मसाला से लबरेज इस फिल्म की कमाई का ग्राफ हाफ सेंचुरी से ऊपर जा चुका है।

Jaat Box Office Collection: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। सलमान खान की 'सिकंदर' के बाद आई इस फिल्म को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और IMDb रेटिंग के मामले में भी यह बाजी मार ले गई है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह के रोल को खूब सराहा जा रहा है। बात करें फिल्म की अभी तक की कमाई की तो तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में कोई बहुत बड़ी कास्ट नहीं होने के बावजूद यह सिनेमाघरों में कमाल कर रही है।
सनी ने दिखाया बॉक्स ऑफिस पर दम
फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क में अपनी एक रिपोर्ट में जारी किए हैं। रिलीज वाले दिन फिल्म का टोटल कलेक्शन महज 9 करोड़ 50 लाख रुपये रहा था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई तो मेकर्स की धड़कनें बढ़ती दिखीं, लेकिन तीसरे ही दिन 39% की धमाकेदार ग्रोथ के साथ 'जाट' ने साबित कर दिया कि यह एक मास मूवी है और जनता इसे गले लगाने को तैयार है। चौथे दिन फिल्म की कमाई का ग्राफ और ऊपर गया और इसने 43% की ग्रोथ दिखाई। इस हफ्ते भी बिजनेस अच्छा जा रहा है।
कितनी हुई जाट की अभी तक की कमाई
हफ्ते के वर्किंग डेज में भी फिल्म की कमाई का ग्राफ खास नीचे नहीं जा रहा है। सोमवार को फिल्म ने 7 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया और रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को खबर लिखे जाने तक यह 5 करोड़ 75 लाख रुपये कमा चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 53 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुकी है। फिल्म को चेन्नई, जयपुर और दिल्ली एनसीआर में सबसे क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है। सिकंदर से इतर लोग यह फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में कदम रख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।