Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीadnaan shaikh wife Ayesha tells what she got in meher after nikah what will she cook

अदनान शेख की वाइफ आयशा ने बताया मेहर में क्या मिला, बोलीं- बहुत सारे पैसे और…

  • अदनान शेख ने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा को अपनी बेगम बना लिया है। निकाह के बाद के उनके कई वीडियोज वायरल हैं जिनमें आयशा ने मास्क लगा रखा है। कपल ने पैप्स को पोज दिए और आयशा ने बताया कि मेहर में उन्हें क्या मिला।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

इन्फ्लूएंसर अदनान शेख अपनी गर्लफ्रेंड आयशा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक कई वीडियोज सामने आ चुके हैं। वेडिंग सेरिमनीज में अदनान के बिग बॉस के दोस्त भी शामिल हुए थे। एक क्लिप में अदनान अपनी बेगम के साथ खड़े होकर पोज दे रहे हैं। इस बीच पैप्स आयशा से पूछते हैं कि उन्हें मेहर में क्या मिला। आयशा इसका जवाब देती हैं साथ ही अदनान को अपना गिफ्ट बताती हैं।

एक-दूसरे को बताया गिफ्ट

अदनान शेख बिग बॉस में कुछ वक्त के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में थे। 25 सितंबर को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से निकाह कर लिया। निकाह के बाद रिसेप्शन हुआ और कपल ने मीडिया को पोज दिए। इस दौरान एक पपराजी ने आयशा से पूछा कि एक-दूसर को गिफ्ट क्या दिया? इस पर अदनान और आयशा ने एक-दूसरे को ही अपना गिफ्ट बताया।

अदनान को खिलाएंगी शीरा

आयशा से पूछा गया कि मेहर में क्या मिला? इस पर उन्होंने जवाब दिया, मेहर में बहुत सारे पैसे मिले हैं और बहुत सारा सामान भी मिला। पैप्स ने पूछा कि आयशा अदनान को क्या डिश बनाकर खिलाएंगी? इस पर अदनान बोले, रस्म होती है, मीठा बनाना पड़ता है। जो बनाएगी वो खा लेंगे। आयशा बोलीं, 'शीरा बनाऊंगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें