virat kohli given hint about his return in test captaincy but later tone changed claims report पहले कप्तानी सौंपने का इशारा फिर… क्या BCCI के रवैये से आहत होकर विराट कोहली ने लिया संन्यास?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़virat kohli given hint about his return in test captaincy but later tone changed claims report

पहले कप्तानी सौंपने का इशारा फिर… क्या BCCI के रवैये से आहत होकर विराट कोहली ने लिया संन्यास?

विराट कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों ले लिया, इसे लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोहली को फिर से टेस्ट कप्तानी का इशारा दिया गया था लेकिन बाद में टीम मैनेजमेंट के सुर बदल गए। इसके बाद ही उन्होंने संन्यास का मन बनाया।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
पहले कप्तानी सौंपने का इशारा फिर… क्या BCCI के रवैये से आहत होकर विराट कोहली ने लिया संन्यास?

दिग्गज क्रिकेटविराट कोहली का टेस्ट से अचानक संन्यास चर्चा में है। जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद और आईपीएल शुरू होने से पहले रणजी ट्रॉफी में खुशी से खेला, ऐसा आखिर क्या हुआ जो उसने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट को अलविदा कह दिया? विराट कोहली के संन्यास के संभावित कारणों को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के वक्त विराट कोहली को फिर टेस्ट कप्तानी का इशारा किया था लेकिन बाद में उसके सुर बदल गए।

विराट कोहली ने 12 मई को एक इंस्टा पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया। उनके इस ऐलान की टाइमिंग काफी अहम थी। 5 दिन पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था। कुछ ही दिन में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक होनी थी। भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

स्पोर्ट्स तक के एक वीडियो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर-जनवरी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट कोहली को इशारा दिया गया था कि उन्हें फिर से टेस्ट टीम की कमान दी जा सकती है। यह तब हुआ था जब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में हार गई थी।

ये भी पढ़ें:टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी; कोहली कहां?
ये भी पढ़ें:विराट कोहली के टेस्ट संन्यास से मोहम्मद कैफ भी हैरान, BCCI के रोल पर क्या बोले?
ये भी पढ़ें:विराट के रिटायरमेंट के पीछे की नई थ्योरी आई सामने, पूर्व कप्तान ने बताई वजह

रिपोर्ट के मुताबिक, 'कम से कम उनके (विराट कोहली) जो करीबी लोग हैं उनका तो यही कहना है कि एडिलेड टेस्ट के बाद उन्हें फिर से कप्तानी सौंपे जाने का इशारा किया गया था। बाद में चीजें बदल गईं।'

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जब भारत को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा तब टीम मैनेजमेंट का रुख बदल गया। अब वह किसी युवा को कप्तान बनाना चाहते थे। उस वीडियो रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि उसके बाद भी विराट कोहली कप्तानी मिलने को लेकर उम्मीद लगाए हुए थे और उन्होंने फरवरी में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का एक मैच भी खेला। लेकिन अप्रैल में उन्हें दो टूक कह दिया गया कि सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर ही उनकी भूमिका पर विचार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं गंभीर, रोहित-विराट थे रोड़ा? आगे क्या प्लान
ये भी पढ़ें:खटक रहा विराट और रोहित का यूं संन्यास लेना या मजबूर होना; कहीं तो कुछ गड़बड़ है!
ये भी पढ़ें:टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 भारतीय, कोहली किस नंबर पर?

इसी के बाद विराट कोहली ने रिटायरमेंट का मन बना लिया। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसे भी दावे किए गए हैं कि बीसीसीआई और कुछ दूसरे बड़े नामों ने कोहली को इंग्लैड दौरे पर खिलाड़ी के तौर पर खेलने के लिए मनाने की खूब कोशिशें की, लेकिन वह नहीं माने।

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने भी दावा किया था कि कोहली तो इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे। कुछ ऐसी ही बात पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि विराट कोहली इंग्लैंड में खेलना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने रणजी का भी मैच खेला। कैफ ने कहा कि कोहली को बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का सपोर्ट नहीं मिला। पूर्व क्रिकेटर ने तो यहां तक कहा कि हो सकता है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने कोहली से यह कहा हो कि अब आपका टेस्ट करियर पूरा हो गया, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया हो।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |