Prashanth Neel talks about friendship emotion and Action of Salaar Part 1 Ceasefire Starring Prabhas Prithviraj Sukumaran Shruti Haasan Jagapathi Babu - Entertainment News India एक्शन से भरपूर प्रभास-पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती की इमोशनल कहानी है 'सालार' , प्रशांत नील ने दिए डिटेल्स, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Prashanth Neel talks about friendship emotion and Action of Salaar Part 1 Ceasefire Starring Prabhas Prithviraj Sukumaran Shruti Haasan Jagapathi Babu - Entertainment News India

एक्शन से भरपूर प्रभास-पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती की इमोशनल कहानी है 'सालार' , प्रशांत नील ने दिए डिटेल्स

Salaar: प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू स्टारर 'सालार:पार्ट 1- सीजफायर' के लिए फैन्स एक्साइटिडहैं। केजीएफ फेम प्रशांत नील ने फिल्म के एक्शन, दोस्ती और इमोशन्स पर बात की।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 13 Dec 2023 03:24 PM
share Share
Follow Us on
एक्शन से भरपूर प्रभास-पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती की इमोशनल कहानी है 'सालार' , प्रशांत नील ने दिए डिटेल्स

Salaar Update: बीते लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'सालार:पार्ट 1- सीजफायर' की रिलीज में कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। फिल्म के लिए दर्शकों में जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर सालार से जुड़े कई हैशटैग्स ट्रेंड हो रहे हैं। 'सालार:पार्ट 1- सीजफायर' का निर्देशन केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है और पहली बार है, जब प्रभास और प्रशांत नील साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदारों के बीच तगड़ा बॉन्ड दिखेगा। इस बीच निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म के एक्शन और इमोशन पर बात की।

दोस्ती पर है फिल्म
इस फिल्म को लेकर हाल ही में यह घोषणा की गई थी कि इसका पहला गाना 'सूरज ही छांव बनके' आज 13 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ होगा। अब क्योंकि गाने और फिल्म की पृष्ठभूमि काफी हद तक दोस्ती के पहलू पर आधारित है, प्रशांत नील ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “सालार पार्ट वन एक पूरी तरह से अलग दुनिया है, फिल्म में एक्शन जबरदस्त है और मजबूत किरदार हैं, लेकिन इन सबसे ऊपर, इसमें दो दोस्तों की एक इमोशनल स्टोरी है जो खानसार की दुनिया में उनकी यात्रा दर्शाती है।' 

दोस्ती को कर पाएंगे महसूस
प्रशांत नील ने आगे कहा, 'मैं भावनाओं और दोस्ती से प्रेरित कहानी के साथ एक एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म बनाना चाहता था और सालार ने मुझे वो मौका दिया है। हम सालार के खानसार को इंसानों के लिए सबसे हिंसक दुनिया में से एक बनाना चाहते थे, लेकिन ये दुनिया इमोशन्स से भी गहराई तक जुड़ी हो। मेरा पक्का विश्वास है कि सालार जैसी फिल्म में किरदारों के विकास में उद्देश्य बहुत महत्वपूर्ण है, ताकि वो दर्शकों से जुड़ सके। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया है जहां आप दो दोस्तों की भावनाओं और उनके आपसी ऑन-स्क्रीन बॉंड को महसूस कर सकते हैं। फिल्म में, हर एक्शन सीक्वेंस एक भावना के साथ आता है, और हमने एक्शन और भावना का एक आदर्श मेल पेश करने की कोशिश की है जो दर्शकों के एक बड़े हिस्से को पसंद आएगा।'

फिल्म को मिला ए सर्टिफिकेट
जानकारी के मुताबिक 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर', प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निभाए गए दो किरदारों के भाईचारे के रिश्ते को दर्शाती है। इस अमर दोस्ती और भावनाओं की झलक हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में भी देखी जा सकती है जो साफ तौर से इस बात की ओर इशारा करता है कि फिल्म जबरदस्त इमोशनल  एक्शन ड्रामा से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट का है और इसे सेंसर बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। फिल्म में कई इंटेंस एक्शन के साथ खून खराबे वाले सीन्स, हिंसा और वॉर के सीन्स भी हैं जो फिल्म के 'ए' सर्टिफिकेट वाली खबर के पैमाने का सबूत है।

कब रिलीज होगी फिल्म
होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित सालार: पार्ट 1 सीजफायर का निर्देशन फिल्म निर्माता प्रशांत नील ने किया हैं और इसमें प्रभास, श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं।  गौरतलब है  कि 'सालार:पार्ट 1- सीजफायर', 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।