Trending Films: 8-8 घंटे बिंज वॉच का नहीं है मन? ओटीटी पर देख डालिए ये ट्रेंडिंग फिल्में
OTT Trending Films: वीकेंड पर यदि आप लम्बी-लम्बी सीरीज नहीं देखना चाहते हैं तो आप नेटफ्लिक्स पर ये ट्रेंडिंग फिल्में देख सकते हैं। यहां ट्रेंडिंग फिल्मों को नाम और उनकी आईएमडीबी रेटिंग दी गई है।

वीकेंड नजदीक है। लेकिन, अगर आप इस वीकेंड पर 8-8 घंटे की वेब सीरीज नहीं देखना चाहते हैं। छोटी-सी अच्छी-सी कोई फिल्म देखना का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। तीन घंटे में आपको मनाेरंजन का डोज भी मिलेगा और फील गुड भी होगा। ये वो फिल्में हैं जिन्हें सिनेमाघरों में बहुत कम लोगों ने देखा है लेकिन, ओटीटी पर जमकर देख रहे हैं। हां! सही समझे। इस लिस्ट में ओटीटी पर कमाल दिखाने वालीं फ्लॉप फिल्मों के नाम दिए गए हैं।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की हाल ही में एक फिल्म आई थी। इस फिल्म को अक्षय कुमार ने अपने करियर की बेस्ट फिल्म बताया था। इस फिल्म का नाम 'मिशन रानीगंज' है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 33.74 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन, ओटीटी पर इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। पिछले दो हफ्तों से ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। वहीं आईएमडीबी पर इसे 7.4 रेटिंग मिली है।
रानी मुखर्जी
कमबैक फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में रानी मुखर्जी का दमदार अभिनय लोगों को काफी पसंद आ रहा है। क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई। आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग हासिल करने वाली इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
धक धक
फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, संजना सांघी, रत्ना पाठक शाह और दीया मिर्जा की फिल्म 'धक धक' भी इस वक्त ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है। इसने बॉक्स ऑफिस पर 0.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन, ओटीटी रिलीज से बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब तारीफ हो रही है। इसे आईएमडीबी पर 6.3 रेटिंग मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।