Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़IMDb Ratings of Kerala Story Ponniyin Selvan Bheed Bholaa Zwigato Kisi Ka Bhai Tu Jhoothi Main Makkaar Pathaan Selfiee Shehzada

The Kerala Story IMDb: 'पोन्नियिन सेलवन 2' से 'पठान' और 'भोला' तक, आईएमडीबी रेटिंग में 'दे केरल स्टोरी' ने दी सबको मात

IMDb Ratings of The Kerala Story & 2023 Other Bollywood Movies:द केरल स्टोरी का एक ओर जहां कलेक्शन अच्छा देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर आईएमडीबी रेटिंग में भी अदा शर्मा की फिल्म ने धमाल कर दिया है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 7 May 2023 12:20 PM
share Share
Follow Us on

The Kerala Story IMDb Rating: सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक ओर जहां ये फिल्म कई लोगों को काफी पसंद आ रही है तो दूसरी ओर फिल्म को ट्रोल भी किया जा रहा है। करीब 40 करोड़ वाली इस फिल्म ने दो दिन में करीब  20.53 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एक ओर जहां फिल्म का कलेक्शन अच्छा है तो दूसरी ओर फिल्म ने आईएमडीबी पर धमाका कर दिया है और 2023 की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

कितनी है द केरल स्टोरी की रेटिंग
अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है। 19 हजार वोट्स के आधार पर द केरल स्टोरी की एवरेज रेटिंग 8.3 निकली है। बता दें कि 81.5% यूजर्स ने फिल्म को 10 रेटिंग, 7.6% यूजर्स ने 9 रेटिंग, 0.9% यूजर्स ने 8 रेटिंग और 9.2% यूजर्स ने फिल्म को 1 रेटिंग दी है।

 

पढ़ें: दूसरे दिन द केरल स्टोरी के कलेक्शन में आया तगड़ा उछाल, जानें कुल कमाई

2023 की अहम रिलीज फिल्मों की रेटिंग
एक ओर जहां द केरल स्टोरी ने साल 2023 की सबसे ज्यादा आईएमडीबी रेटिंग हासिल की है, तो दूसरी ओर इंडिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली शाहरुख खान की फिल्म पठान, इस रेटिंग में पिछड़ गई है। वहीं सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रेटिंग भी गिर गई है। एक नजर 2023 की अहम रिलीज फिल्मों की रेटिंग पर...

द केरल स्टोरी (The Kerala Story): 8.3 आईएमडीबी रेटिंग
पोन्नियिन सेलवन 2 (Ponniyin Selvan): 8.2 आईएमडीबी रेटिंग
भीड़ (Bheed): 7.8 आईएमडीबी रेटिंग
भोला (Bholaa): 7.7 आईएमडीबी रेटिंग
मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे (Mrs. Chatterjee vs. Norway): 7.4 आईएमडीबी रेटिंग
ज्विगाटो  (Zwigato): 7.3 आईएमडीबी रेटिंग
किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan): 7.0  आईएमडीबी रेटिंग
गुमराह  (Gumraah): 6.5  आईएमडीबी रेटिंग
तू झूठी मैं मक्कार  (Tu Jhoothi Main Makkaar): 6.4 आईएमडीबी रेटिंग
पठान (Pathaan): 6.0 आईएमडीबी रेटिंग
सेल्फी (Selfiee): 5.9 आईएमडीबी रेटिंग
शहजादा (Shehzada): 4.6 आईएमडीबी रेटिंग

पढ़ें: 'द केरल स्टोरी' को बताया जा रहा प्रोपोगेंडा फिल्म, अदा शर्मा बोलीं- 'दो शब्द गूगल..'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें