दृश्यम के गायतोंडे को मां-बहन की गाली देते थे लोग, एक ने रात में पार की थी हद
दृश्यम 2 को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसका पहला पार्ट सुपरहिट था। इस फिल्म में इंस्पेक्टर गायतोंडे का किरदार निभाने वाले कमलेश सावंत ने बताया कि लोग उनके बारे में क्या-क्या कमेंट करते थे।
दृश्यम का पहला पार्ट 2015 में रिलीज हुआ था। इसकी कहानी और किरदार लोगों के दिमागों में रच-बस गए हैं। अब इसका दूसरा पार्ट भी आ चुका है। लोगों ने इसको भी काफी पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म में सभी छोटे-बड़े एक्टर्स की काम दर्शकों ने पसंद किया। ऐसा ही एक किरदार है इंसपेक्टर गायतोंडे। उन्हें जितना प्यार नहीं मिला उससे ज्यादा नफरत मिली। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म के दूसरे पार्ट में काम मिलेगा इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों ने फिल्म के लिए उन्हें कितनी गालियां दीं।
लगा था नहीं मिलेगी फिल्म
दृश्यम में अजय देवगन को फंसाने वाला पहला शख्स इंस्पेक्टर गायतोंडे था। इस रोल को निभाया है कमलेश सावंत ने। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कमलेश सावंत बताते हैं, मैंने मलयालम ओरिजिनल नहीं देखी थी। मेरे दोस्त ने देखी थी और बताया था कि इसमें मेरा किरदार नहीं था। मुझे लगा कि हिंदी रीमेक के दूसरे पार्ट में भी नहीं होगा। फिल्म के को-प्रोड्यूसर संजीव जोशी ने मुझे पैनोरामा स्टूडियो ऑफिस बुलाया तो मैं समझ नहीं पा रहा था। मेरा पहला सवाल था, मुझे यहां क्यों बुलाया है। संजीव जी बोले, क्या बात कर रहे हैं कमलेश जी। दृश्यम पार्ट 1 के आर्टिस्ट फोन करके हमको पूछ रहे हैं कि वो सीक्वल में हैं कि नहीं। और आप पूछ रहे हैं कि आपको क्यों बुलाया है।
अजय देवगन की फैमिली को पीटने से थे नाराज
फिल्म में उनके काम को मिलने वाली फीडबैक पर कमलेश बोले, मैंने सलगांवकर फैमिली को मारा था तो लोग मेरे किरदार से नाराज हैं। कुछ लोगों ने मुझे निर्दयी कहा। पर बहुत लोग मेरे काम की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि पहला पार्ट रिलीज होने के बाद मुझे काफी नफरत मिली।
बाहर मिला तो कुत्ते की तरह मारूंगा
कमलेश ने बताया कि एक बार जी टॉकीज की तरफ से एक फेसबुक पोस्ट किया गया था। यह उनके किरदार को डेडिकेटेड था। लोगों से पूछा गया था कि गायतोंडे से मिलेंगे तो क्या करेंगे। इसमें पहला कमेंट था, नाइस परफॉर्मेंस, दूसरा था, फिल्म में अच्छी परफॉर्मेंस थी। बाहर मिला तो कुत्ते की तरह मारूंगा। एक और था, मैं तुम्हारे .... में गाय छाप तंबाकू भर दूंगा। उन्होंने बताया कि आगे के कमेंट्स वे नहीं पढ़ पाए। उन्होंने बताया कि एक बार एक शख्स ने उनको फोन करके पूछा कि क्या उन्होंने ही गायतोंडे का किरदार निभाया था। जब उन्होंने जवाब दिया, हां तो उन्हें मां-बहन की गाली देने लगा। कमलेश को उसे ब्लॉक करना पड़ा।