David Warner danced on Varun Dhawan song Nach Punjaban watch video - Entertainment News India ‘पुष्पा’ के बाद अब वरुण धवन के गाने पर झूमे डेविड वॉर्नर, बेटियों का डांस देख यूजर्स बोले- ‘क्यूटी’, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़David Warner danced on Varun Dhawan song Nach Punjaban watch video - Entertainment News India

‘पुष्पा’ के बाद अब वरुण धवन के गाने पर झूमे डेविड वॉर्नर, बेटियों का डांस देख यूजर्स बोले- ‘क्यूटी’

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार डेविड वॉर्नर अक्सर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के गानों-डायलॉग पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के साथ वरुण धवन के गाने पर डांस किया है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 14 July 2022 04:37 PM
share Share
Follow Us on
‘पुष्पा’ के बाद अब वरुण धवन के गाने पर झूमे डेविड वॉर्नर, बेटियों का डांस देख यूजर्स बोले- ‘क्यूटी’

वरुण धवन की फिल्म ‘जुग जुग जियो‘ का गाना ‘नच पंजाबन‘ सुपरहिट हुआ। हर कोई इस गाने का हुक स्टेप करता हुआ दिखा। वहीं सोशल मीडिया पर इसके रील्स छाए रहे। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने ‘नच पंजाबन‘ गाने पर डांस किया। अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इसी गाने पर एक वीडियो शेयर किया है। डेविड वॉर्नर अक्सर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के गानों और डायलॉग पर वीडियो बनाते रहते हैं। उनके लेटेस्ट वीडियो में उनकी बेटियों ने भी बखूबी साथ दिया।

देखें वीडियो:


डेविड वॉर्नर बीच में खड़े हैं। उनकी दोनों बेटियां उनके दोनों तरफ खड़ी हैं। पीछे टीवी स्क्रीन पर ‘नच पंजाबन‘ गाने का एक सीन लगा हुआ है। डेविड वॉर्नर ‘नच पंजाबन‘ पर डांस कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘हम दोबारा वापस आ गए हैं।‘ आगे उन्होंने वरुण धवन को टैग किया है। उन्होंने हैशटैग #whatstep #socoolfamily #fun लिखा।
 

यूजर्स ने जताया प्यार

 

उनके वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘आह क्यूटीज।‘ एक अन्य ने कहा, ‘छोटी वाली को देखो।‘ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भारत की ओर से प्यार।‘ एक ने लिखा, ‘डेविड भाई किलिंग इट।‘ 

पहले भी शेयर किया वीडियो

 

डेविड वॉर्नर ने इससे पहले ‘पुष्पा‘ फिल्म के गाने और डायलॉग पर वीडियो शेयर किया था। उनकी दोनों बेटियां भी ‘सामी-सामी‘ पर डांस करती दिखी थीं। यही नहीं वॉर्नर आईपीएल मैच के दौरान भी अल्लू अर्जुन का हुक स्टेप करते नजर आए थे। उनके ये सभी वीडियो वायरल हो गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।