कोरोना के खिलाफ शाहरुख खान की आर्थिक मदद के बाद उनके फैंस क्लब ने पीएम केयर्स फंड में दान किये एक लाख
पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारत में इस कहर को कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए गए थे। एक तरफ जहां सरकार द्वारा कोरोना...
पूरे विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारत में इस कहर को कम करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन के आदेश दिए गए थे। एक तरफ जहां सरकार द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अलग-अलग मुहिम चलाई जा रही हैं तो वहीं बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं है। बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। इस कड़ी में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान का नाम भी शामिल है। शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लंबा-चौड़ा नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने सरकार के खाते में आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। अब शाहरूख खान के इस फैसले के बाद उनके एक फैंस क्लब ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की तरफ मदद हाथ बढ़ाया है। उनके फैंस क्लब ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने ने पीएम केयर्स फंड में 1 लाख रुपये दान किया है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सामने आए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, पीएम-केयर्स फंड में दिये पैसे
शाहरुख का फैंस क्लब जिसका नाम 'एस आर के यूनिवर्स फैन क्लब' है एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमने 1 लाख रुपए पीएम केयर फंड में दान दिया है। आगे ट्वीट में ये भी लिखा कि हमारे आदर्श शाहरुख खान से प्रेरित होकर हमने इस पीम केयर्स फंड में छोटा-सा योगदान दिया है। उम्मीद करते हैं हमारा ये योगदान देश के काम आएगा।
Least we could do. Following our idol @iamsrk's footsteps, a small contribution from us to PM CARES fund. 🙏🏻❤️@redchilliesent#CoronaUpdatesInIndia #COVID19Pandemic#coronavirusindia #COVID2019 pic.twitter.com/Fu8yXyxZzs
— SRK Universe Fan Club (@SRKUniverse) April 3, 2020
Coronavirus Crisis: भारतीय सिनेमा से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए नेटफ्लिक्स ने बढ़ाया कदम, दान में किया करोड़ों रुपये
अब शाहरुख खान की घोषणा की बात करें तो उनके द्वारा साझा किए गए नोट के अनुसार, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बनाए गए पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष, पर्सनल प्रोटेक्टिव किट देने, एक महीने तक मुंबई के 5500 परिवार को खाने और जरूरत का सामान देने और मजूदरों को खाना मुहैया करवाने की घोषणा की है। इतना ही नहीं शाहरुख खाने ने अपने नोट में कहा है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता फैलाने में भी मदद करेंगे।