Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Box Office Collection of Drishyam 2 Cirkus and Avatar The Way Of Water - Entertainment News India

Box Office: 2022 के आखिरी दिन कितनी रही दृश्यम 2, सर्कस और अवतार 2 की कमाई, जानें कलेक्शन

Box Office: फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2), 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'(Avatar- The Way Of Water) और सर्कस (Cirkus) में से दो फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया जबकि एक फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 1 Jan 2023 12:15 PM
share Share
Follow Us on

Cirkus, Drishyam 2 & Avatar- The Way Of Water Box Office Collection: फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2), 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर'(Avatar- The Way Of Water) और सर्कस (Cirkus) में से दो फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया जबकि एक फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। दृश्यम 2 और अवतार 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया, जबकि सर्कस तो बजट तक नहीं निकाल पाई।

कितना हुआ सर्कस का कलेक्शन
रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस, 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 32.78 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने सिरे से नकार दिया है। फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 6.40 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 8.20 करोड़ रुपये, चौथे दिन 2.60 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 2.50 करोड़ रुपये और 6वें दिन 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 7वें दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 20.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक 9वें दिन फिल्म ने करीब 1.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

दृश्यम 2 की भी जारी है कमाई
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को रिलीज हुए 40 से अधिक दिन हो गए हैं और फिल्म अब भी कमाई कर रही है, जो वाकई काबिल ए तारीफ है। फिल्म ने 45वें दिन करीब 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड्स हैं। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 232.67 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। बता दें कि दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 163.48 रुपये रहा। इसके साथ ही तीसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 196.30 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते 215.70 करोड़ रुपये और पांचवे हफ्ते 224.68 करोड़ रुपये रहा।

कितना हुआ 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का कलेक्शन
अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने 16वें दिन 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की जोरदार कमाई जारी है और वीकेंड का एक बार फिर फिल्म को फायदा हो सकता है। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का कुल इंडियन कलेक्शन करीब 316.75 करोड़ रुपये हो गया है। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 129 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। इसके साथ ही फिल्म ने पहले हफ्ते में 192.75 करोड़ का कलेक्शन किया।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें