Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़bhojpuri sunny leone aka actress sunny singh engaged in reel life see pics

भोजपुरी फिल्मों की सनी लियोनी ने की इस एक्टर से सगाई! जानें VIRAL PHOTO की सच्चाई

भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की सनी लियोनी के नाम से मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस सनी सिंह ने 'गदर 2' फेम एक्टर किशन राय से सगाई कर ली है। उनकी सगाई की कुछ तस्‍वीरें भी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 25 July 2018 06:30 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की सनी लियोनी के नाम से मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस सनी सिंह ने 'गदर 2' फेम एक्टर किशन राय से सगाई कर ली है। उनकी सगाई की कुछ तस्‍वीरें भी वायरल हो रही है, जिनमें किशन पैरों पर बैठ कर सनी सिंह को अगूंठी पहना रहे हैं। इन तस्‍वीरों में दोनों परफेक्‍ट कपल लग रहे हैं, लेकिन मामला पूरा फिल्‍मी है। यह तस्‍वीर आशी तिवारी की एलबम ‘दिल ले गइल सवरकी’ के का है। इसमें सनी सिंह किशन राय के साथ नजर आ रही हैं।

Bhojpuri Sunny leone, Sunny singh,

फिल्म है सगाई...

इस बारे में आशी तिवारी ने बताया कि सही मायने में अगर देखें तो दोनों क्‍यूट कपल लग रहे हैं। मगर बात फिल्‍मी है, जिसका फायदा हमें जरूर मिलेगा। ‘वादा’ गाने के बाद अब ‘दिल ले गइल सवरकी’ पूरी इंडस्ट्री को झूमा कर रख देने वाला गाना है। इसका जल्द ही वेब म्यूजिक से रिलीज़ होने वाला है। इस गाने में किशन राय और सनी सिंह की केमिस्ट्री लाजवाब हैं। दोनों ने बेहद अच्‍छा काम किया है। इसके पहले किशन राय ने गाना ‘वादा’ में आयुषी तिवारी के साथ रोमांस किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब इस गाने की बारी है।

Bhojpuri Sunny leone, Sunny singh,

भोजपुरी में गायकों की भरमार....

उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी में गायकों की भरमार हो गयी है इसलिए भारत में प्रसिद्ध हुए रियलिटी शो एक्स फैक्टर और राइजिंग स्टार फेम विशाल श्रीवास्तव को इस गाने से वे भोजपुरी इंडस्ट्री में ला रही हैं। आशी का दावा है कि विशाल उस रियलिटी शो से बस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी प्रसिद्ध है।

sunny singh

मालूम हो कि 'ग़दर 2' के बाद एक्टर किशन राय की तीन फिल्में लाइन से आने वाली है, जिसमें 'सिन्दूर की सौगंध' की शूटिंग पूरी हो चुकी है साथ ही 'जान की कसम' के लिए तनुश्री को उनके ऑपोजिट कास्ट किया गया है और तीसरी फिल्म है 'चैंपियन' जिसकी शूटिंग मुंबई में की जा रही हैं।

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें