Bhediya vs Drishyam 2: 14वें दिन भी दृश्यम 2 ने की अच्छी कमाई, भेड़िया फिर मात खाई, जानें कलेक्शन
करीब 2 हफ्ते के बाद भी अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है और फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। दूसरी ओर वरुण- कृति की भेड़िया कलेक्शन के मामले में मात खा गई है।

Bhediya vs Drishyam 2 Box office collection: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की भेड़िया (Bhediya) एक हफ्ते में ही थम सी गई है वहीं दूसरी ओर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को रिलीज हुए करीब 2 हफ्ते हो गए हैं और फिल्म की कमाई अब भी जारी है। फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं और कलेक्शन करीब 160 करोड़ रुपये हो गया है।
कितनी हुई दृश्यम 2 की कमाई
अजय देवगन की दृश्यम 2 की रफ्तार जारी है। फिल्म को रिलीज हुआ दो हफ्ते हो चुके हैं और कलेक्शन अब भी जारी है। फिल्म दृश्यम 2 ने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 64.14 करोड़ रुपये और पहले हफ्ते में 104.66 करोड़ रुपये कलेक्ट किया। फिल्म का कुल कलेक्शन 160 करोड़ रुपये से ऊपर हो गया है है।
पहले दिन:15.38 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 21.59 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 27.17 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 11.87 करोड़ रुपये
पांचवें दिन: 10.48 करोड़ रुपये
6वें दिन: 9.55 करोड़ रुपये
7वें दिन: 8.62 करोड़ रुपये
8वें दिन: 7.87 करोड़ रुपये
9वें दिन: 14.05 करोड़ रुपये
10वें दिन:17.32 करोड़ रुपये
11वें दिन: 5.4 करोड़ रुपये
12वें दिन: 5 करोड़ रुपये
13वें दिन: 4.68 करोड़ रुपये
14वें दिन: 4.30 करोड़ रुपये(अर्ली ट्रेंड्स)
क्या है भेड़िया का कलेक्शन
वरुण धवन, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन काबक स्टारर भेडिया, 25 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म एक हफ्ते में ही ढेर साबित हो गई है और 50 करोड़ का भी आंकड़ा नहीं छू पा रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 43 करोड़ रुपये हुआ है।
पहला दिन: 7.48 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 9.57 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 11.50 करोड़ रुपये
चौथे दिन :3.85 करोड़ रुपये
पांचवे दिन: 3.50 करोड़ रुपये
6वें दिन: 3.2 करोड़ रुपये
7वें दिन: 3 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड्स)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।