before raksha bandhan and laal singh chaddha akshay kumar and aamir khan movies have clash before also - Entertainment News India रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा से पहले अक्षय-आमिर की बॉक्स ऑफिस पर हुई है टक्कर, जानें कब कौन बना था विनर, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़before raksha bandhan and laal singh chaddha akshay kumar and aamir khan movies have clash before also - Entertainment News India

रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा से पहले अक्षय-आमिर की बॉक्स ऑफिस पर हुई है टक्कर, जानें कब कौन बना था विनर

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की टक्कर होने वाली है। ये इस साल की सबसे बड़ी टक्कर होगी। फैंस देखना चाहते हैं कि इस टक्कर में कौनसा स्टार बाजी मारेगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Jan 2024 12:22 PM
share Share
Follow Us on
रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा से पहले अक्षय-आमिर की बॉक्स ऑफिस पर हुई है टक्कर, जानें कब कौन बना था विनर

अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन की 11 अगस्त को आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से टक्कर होने वाली है। दोनों स्टार्स की फिल्मों की बॉक्स ऑफिस टक्कर होगी। बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट पहले से तय थी। हालांकि अक्षय ने आज ही रक्षाबंधन की रिलीज डेट अनाउंस की है। अब अगर कोई स्टार अपनी फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदलता है तो इस बार अगस्त में अब तक की सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं जब अक्षय और आमिर की बॉक्स ऑफिस टक्कर होने वाली है। इससे पहले भी दोनों की बॉक्स ऑफिस टक्कर हुई है।

सुहाग- अंदाज अपना-अपना

साल 1994 में अक्षय कुमार की फिल्म सुहाग का सलमान खान, आमिर खान की फिल्म अंदाज अपना-अपना के साथ क्लैश था। भले ही अंदाज अपना-अपना को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन उस वक्त ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी और उस वक्त क्लैश में अक्षय कुमार की जीत हुई थी।

मैदान ए जंग - बाजी

साल 1995 में फिर अक्षय कुमार की आमिर खान के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई थी। दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म मैदान ए जंग की आमिर खान की फिल्म बाजी से टक्कर हुई थी। इस जंग में आमिर की जीत हुई थी।

तारे जमीन पर - वेलकम

साल 2007 में अक्षय कुमार की आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर से टक्कर हुई थी। तारे जमीन पर की कहानी अच्छी थी, लेकिन टक्कर में अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम की ही जीत हुई थी।

तो अब तक के हुए क्लैश में अक्षय ने ज्यादा बार बाजी मारी है तो देखते हैं कि इस बार की टक्कर में कौन बाजी मारता है।

यह भी पढ़ें : फिल्म रक्षाबंधन को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं अक्षय कुमार, तभी ले रहे हैं आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा से टक्कर

दोनों फिल्मों की बात करें तो रक्षाबंधन को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। ये फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है। वहीं लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम किरदार में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।