Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kajol Pinches Ajay Devgn Durga Puja Photo Click Session Video Viral Netizens says Singham Dar Gaya

काजोल ने अजय देवगन के हाथ पर काटी चुटकी तो एक्टर ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- सिंघम डर गया

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों दुर्गा पूजा का उत्सव मनाने में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो और वायरल हुआ है। इस वीडियो में काजोल अपने पति अजय देवगन के साथ नजर आ रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

हर साल की तरह इस साल भी काजोल पूरी धूमधाम से दुर्गा पूजा मना रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके दुर्गा पूजा पंडाल के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जो वीडियो वायरल हुए हैं उनमें काजोल और रानी मुखर्जी की बॉन्डिंग का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसी के साथ, एक वीडियो में काजोल के साथ उनके पति अजय देवगन और बेटा नजर आ रहा है। इस वीडियो को देख फैंस कह रहे हैं कि ये दोनों बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं।

वायरल हो रहा अजय और काजोल का वीडियो

काजोल और अजय देवगन का ये वीडियो viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में अजय देवगन और उनके बेटे ने नीले रंग का आउटफिट पहना है। वहीं, काजोल ने गुलाबी और बैंगनी रंग की साड़ी पहनी है। काजोल, अजय और उनका बेटा पैप्स के लिए पोज कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि फोटो क्लिक करवाने के लिए अजय देवगन बीच में खड़े हैं और उनके एक तरफ काजोल खड़ी हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके बेटे खड़े हैं। अजय अपने बेटे के कंधे पर हाथ रख के खड़े हैं। वीडियो में दिख रहा है कि काजोल फोटो क्लिक करवाते-करवाते ही अजय देवगन के हाथ पर चुटकी काटती हैं। इसके बाद, अजय देवगन तुरंत अपना दूसरा हाथ काजोल के कंधे पर ले जाते हैं।

कमेंट में क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर?

इस वीडियो को देखकर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बीवी से सिंघभ भी डर गया। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हर घर की यही कहानी है। वहीं, एक यूजर ने ध्यान दिया कि अजय देवनग के पैर में पट्टी बंधी हुई है। वीडियो पर ज्यादातर लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि ये टिपिकल बीवियों वाली चीज है। वहीं, कुछ यूजर्स ने कमेंट में पूछा कि अजय देवगन मुस्कुरा क्यों नहीं रहे हैं, वो इतने गुस्से में क्यों हूैं?

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें