Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़फिल्म रिव्यूBhool Bhulaiyaa 3 Review Know How Is Kartik Aaryan Vidya Balan Madhuri Dixit Movie shine in splendid climax Or Not

Bhool Bhulaiya 3: क्या रूह बाबा संग दो मंजुलिका की कहानी आई दर्शकों को पसंद, पर्दे पर चला हॉरर कॉमेडी जादू या रही फुस्स!

  • अजय देवगन की कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से भिड़ने के लिए थिएटर में पहुंच चुकी है। ऐसे में अब देखना ये है कि कौन सी फिल्म कमाई के मामले में बाजी मारेगी। डायरेक्टर अनीस बज्मी एक बार फिर से दिवाली पर क्लासिक कल्ट मूवी भूल भुलैया 3 लेकर आए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 04:42 PM
share Share

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: 1 नवंबर यानी आज बॉक्स ऑफिस पर एक साथ दो फिल्मों की जबरदस्त भिडंत हुई। आज यानी अजय देवगन की कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से भिड़ने के लिए थिएटर में पहुंच चुकी है। ऐसे में अब देखना ये है कि कौन सी फिल्म कमाई के मामले में बाजी मारेगी। डायरेक्टर अनीस बज्मी एक बार फिर से दिवाली पर अपनी कल्ट क्लासिक मूवी भूल भुलैया 3 लेकर आए हैं। इस हॉरर कॉमेडी में इस बार रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन का सामना एक नहीं बल्कि दो-दो मंजुलिका के साथ होगा। आइए जानते हैं कि फिल्म दर्शकों को डराने में कितनी कामयाब रही और कितनी नहीं। जानने के लिए पढ़िए फिल्म का रिव्यू...

फिल्म की कहानी

डायरेक्टर अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, विजय राज, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा लीड रोल में हैं। रूहान उर्फ रूह बाबा (कार्तिक) एक ढोंगी होता है, जो कोलकाता में लोगों को ठगता है। तभी उसकी मुलाकात रक्त घाट की राजकुमारी मीरा (तृप्ति डिमरी) से होती है। वो चाहती है कि वह उसके राज्य में भूत भगाने का काम करें, क्योंकि उसके पिता राजा साहब (विजय राज) को यकीन है कि महल में 200 साल पुरानी डायन मंजुलिका का वास है। लेकिन यहीं पर कहानी में एक ट्विस्ट आता है। रूह बाबा महल पहुंचता है तो उसे नए-नए रहस्य पता चलते हैं।

उसे पता चलता है कि उसकी शक्ल इसी राज्य के दिवंगत राजकुमार से काफी मिलता-जुलता है, और हर कोई मानता है कि वह उसका पुनर्जन्म है। इसके बाद ही वो लालच में आकर राजघराने के लिए मंजुलिका से छुटकारा दिलाने का फैसला करता है। लेकिन यहां पर एक परेशानी ये होती है कि आखिर मंजुलिका है कौन है? मल्लिका (विद्या बालन) या फिर मंदिरा (माधुरी दीक्षित)। क्योंकि दोनों की ही एक्टिविटी मंजुलिका जैसी होती है। वे दोनों रुहान यानी रूह बाबा के पीछे पड़ जाती हैं। हालांकि, अंत में बहुत बड़ा राज खुलता है, जिससे कहानी पूरी बदल जाती है। अब यह राज जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

एक्टिंग

कार्तिक आर्यन ने फिल्म का पहला भाग संभाला है, लेकिन अफसोस, निर्देशक अनीस बज्मी ने उन्हें ज्यादातर सीन्स में उन्हें अक्षय कुमार के क्लोन में बदल दिया है। कार्तिक की बॉडी लैंग्वेज, लुक और कॉमेडी सभी इस फ्रेंचाइजी को शुरू करने वाले स्टार अक्षय की याद दिलाती है। हालांकि, कार्तिक ने अपना सौ प्रतिशत देने की पूरी कोशिश की है। तृप्ति डिमरी भी अपनी एक्टिंग से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं।

'स्त्री' से होती है तुलना

भूल भुलैया 3 की तुलना अक्सर स्त्री 2 से की जाती है, क्योंकि दोनों ही फिल्में एक ही फ्रैंचाइजी की हॉरर कॉमेडी हैं। लेकिन जहां 'स्त्री 2' पहले भाग से जुड़ी हुई है, वहीं भूल भुलैया 3 सिर्फ एक उत्तराधिकारी पर बेस्ड है। फिल्म में ये भी नहीं बताया गया फिल्म के दूसरे भाग की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के किरदार का क्या हुआ? इन सवालों का कभी जवाब नहीं दिया गया। फिल्म में विद्या बालन का नया रूप दिखाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें