Tragic Accident Two Cousins Killed by Unknown Vehicle in Bihar बारात जा रहे दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsTragic Accident Two Cousins Killed by Unknown Vehicle in Bihar

बारात जा रहे दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

बारात जा रहे दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत बारात जा रहे दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
बारात जा रहे दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

बारात जा रहे दो चचेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत बिहटा -सरमेरा एसएच 78 पर बिंद थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास हादसा दोनों मृतक अमावां के थे रहने वाले, घटना के बाद गांव में मचा कोहराम बाइक पर सवार होकर दोनों जा रहे थे भथियार गांव, सोमवार की रात घटना फोटो बिंद दुर्घटना : युवकों की मौत के बाद अमावां गांव में रोते बिलखते परिजन । बिन्द (नालंदा), निज संवाददाता। जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा -सरमेरा एसएच 78 पर अल्लीपुर गांव के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गयी।

मृतक इसी थाना क्षेत्र के अमावां गांव निवासी राम जमादार के पुत्र अवधेश कुमार व जगदीश जमादार के पुत्र पुजारी जमादार थे। दोनों बाइक से बेलछी के भथियार गांव बारात में शामिल होने जा रहे थे। एक साथ दो युवकों की मौत से गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि सोमवार को अमावां गांव से दो बारातें निकली थीं। एक बिन्द के लिए तो दूसरा भथियार गांव के लिए। दोनों चचेरे भाई बिन्द की बारात में शामिल होने के बाद रात करीब डेढ़ बजे भथियार गांव जा रहे थे। इसी दौरान अल्लीपुर के पास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर बेसुध पड़े दोनों भाइयों को स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंची, चिकित्सक ने देखने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि बिहारशरीफ सदर अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है। एक साथ उठी दो अर्थियां तो रो पड़ा पूरा गांव : गांव से एक साथ दो युवकों की अर्थियां निकलीं तो पूरे गांव में हाहाकार मचा गया। परिजनों के चीत्कार से हर किसी की आंखें नम हो गयीं। मृतक अवधेश बिहारशरीफ के खंदकपर मोहल्ले में रहकर पुलिस की बहाली की तैयारी करता था। दो दिन पहले ही शादी में भाग लेने के लिए गांव आया था। मृतक तीन भाइयों में दूसरा था। चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया: मृतक पुजारी जमादार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के चार बच्चे हैं। दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। सबसे बड़ा पुत्र करीब आठ वर्ष का है । घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी प्रविला देवी का रो रोकर हाल बेहाल है। चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।