Summer Special Train Boosts Railway Revenue Amid Ticket Shortages in Sheikhpura शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन से रेलवे का भर रहा खजाना, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSummer Special Train Boosts Railway Revenue Amid Ticket Shortages in Sheikhpura

शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन से रेलवे का भर रहा खजाना

शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन से रेलवे का भर रहा खजाना शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन से रेलवे का भर रहा खजाना

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन से रेलवे का भर रहा खजाना

शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन से रेलवे का भर रहा खजाना थर्ड एसपी में वेटिंग लिस्ट, मुश्किल से मिल पा रहा टिकट स्लीपर के साथ जेनरल बोगियां भी यात्रियों से लबालब शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीते छह मई को शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए शुरू समर स्पेशल ट्रेन सेवा से रेलवे का खजाना भर रहा है। ट्रेन में लगी थर्ड एसी की एक बोगी में लोगों को टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। वहीं, स्लीपर की सात बोगियां भी हाउसफुल चल रही हैं। इतना ही साधारण 10 कोच भी यात्रियों से लबालब भरकर नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन पहुंच रही है।

स्टेशन प्रबंधक भागवत रविदास ने बताया कि साधारण कोच का टिकट प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख रुपये का कट रहा है। वहीं, थर्ड एसी का टिकट वेटिंग लिस्ट में है तो स्लीपर बोगी के टिकट भी दनादन बिक रहे हैं। शेखपुरा स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव सिर्फ इस बात के लिए नहीं किया जाता है कि यहां ट्रेनों के ठहराव पर रेलवे को विजनेस नहीं हो सकता है। हालांकि, सामाजिक कार्यकर्ता शंभु यादव ने कहा कि समर स्पेशल ट्रेन का यह हाल है तो यदि रेलवे द्वारा हमसफर और वंदे भारत का स्टॉपेजज शेखपुरा में होगा तो रेलवे को भरपूर मुनाफा होगा। रेलवे को इस संबंध में विचार करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।