Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSwara Bhasker hits back trolls who questioning why husband Fahad Ahmad didnot play Holi

स्वरा भास्कर संग शौहर फहाद के होली न खेलने पर लेगों ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं-याद दिला दूं...

  • अब स्वरा ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने एक्ट्रेस के पति फहाद अहमद को होली न खेलने को लेकर ट्रोल किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने फहाद के होली पार्टी में न आने पर कमेंट करते हुए धर्म और फेस्टिवल के बारे में अनावश्यक कमेंट किया। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने जमकर सुनाया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
स्वरा भास्कर संग शौहर फहाद के होली न खेलने पर लेगों ने किया ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं-याद दिला दूं...

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। स्वरा हमेशा अपनी बात को खुलकर लोगों के सामने रखती हैं। स्वरा का बॉलीवुड के कई स्टार्स संग पंगे भी खूब चर्चा में रहें। हालांकि, कई बार स्वरा को उनके बयानों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। इसी बीच अब स्वरा ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने एक्ट्रेस के पति फहाद अहमद को होली न खेलने को लेकर ट्रोल किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने फहाद के होली पार्टी में न आने पर कमेंट करते हुए धर्म और फेस्टिवल के बारे में अनावश्यक कमेंट किया। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने जमकर सुनाया।

परिवार संग स्वरा ने खेली होली

दरअसल, स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार संग होली पर सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई। इस तस्वीर में स्वरा के साथ उनकी बेटी और पति फहाद अहमद नजर आ रहे है। एक तरफ जहां स्वरा और उनके बेटे के चेहरे और रंग लगा दिख रहा है। वहीं, फहाद बिना होली खेले नजर नहीं आ रहे हैं। फहाद के होली खेलने के पीछे की असली वजह उनका रमजान है। क्योंकि फहाद ने रोजा रखा है, इसी वजह से उन्होंने होली नहीं खेली।

स्वरा भास्कर की होली

इस तस्वीर के सामने आते ही लोगों ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर लोगों स्वरा से एक ही सवाल पूछा कि फहाद ने होली क्यों नहीं खेली। एक ने लिखा, 'आपके पति ने रंग क्यों नहीं लगाया?' एक दूसरे ने लिखा, 'अंधभक्त का सवाल: तुम्हारे पति ने रंग क्यों नहीं लगाया?' एक लिखता है, 'मैडम थोड़ा अपने पति को भी रंग लगा देते।'

स्वरा भास्कर

स्वरा भास्कर ने दिया जवाब

ट्रोलर्स के तीखे कमेंट्स के बाद फाइनली स्वरा ने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है। स्वरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उसी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी होली याओ! एक छोटी सी बात याद दिला दूं: लोगों को हिस्सा लेने के लिए मजबूर किए बिना भी हमारे त्योहार मनाना और खुशियां बांटना संभव है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।