Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडsunny deol said hindi filmmakers should learn to make cinema from south producers read

सनी देओल ने हिंदी फिल्ममेकर्स को दी साउथ प्रोड्यूसर्स से सीख लेने की सलाह, कहा-वहीं जाकर बस जाउंगा

  • बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने हाल में फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स की तारीफ की है। एक्टर ने ये भी कहा कि बॉम्बे के प्रोड्यूसर्स को उनसे सीख लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बस जाने की बात कही।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
सनी देओल ने हिंदी फिल्ममेकर्स को दी साउथ प्रोड्यूसर्स से सीख लेने की सलाह, कहा-वहीं जाकर बस जाउंगा

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का एक्शन अवतार स्क्रीन पर वापस लौट आया है। फिल्म गदर 2 कमाल करने वाले एक्टर अब जाट नाम की फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन राणातुंगा के किरदार में हैं।हाल में एक्टर को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर देखा गया था। इस दौरान सनी देओल ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूब तारीफ की। एक्टर ने भी कहा कि बॉम्बे के प्रोड्यूसर्स को साउथ के प्रोड्यूसर्स से सीख लेनी चाहिए। एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री में जाने की बात भी कही।

फिल्म जाट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने कहा, "मैं चाहता हूं कि हमारे बॉम्बे प्रोड्यूसर उनसे सीखें। तभी यह हिंदी सिनेमा बनेगा, बॉलीवुड नहीं। बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स को सिनेमा बनाना सीखना चाहिए। फिल्में प्यार और जुनून से बनाई जाती हैं, न कि सिर्फप्रोजेक्ट की तरह। मैं तुरंत उनके (साउथ इंडस्ट्री) साथ एक और फिल्म करना चाहता हूं। दरअसल, मैं इस फिल्म में काम करने के बाद साउथ में सेटल होना चाहता हूं।" जाट फिल्म के ट्रेलर के आखिर में सनी देओल का जबरदस्त डायलॉग भी है जिसमें वो साउथ की बात कहते दिख रहे हैं। एक्टर अपने अंदाज में कहते हैं, "ये ढाई किलो के हट की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है। अब साउथ देखेगा"। सनी देओल ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान ये भी बताया कि गदर 2 और एनिमल की सफलता के बाद उन्हें और भाई बॉबी को फिल्में मिलनी शुरू हो गई हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो गदर 2 के बाद सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन लग गई है। कुछ फिल्मों की शूटिंग एक्टर पूरी कर चुके हैं। वहीं कुछ की शूटिंग चल रही है। आने वाले दिनों में एक्टर आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 और बॉर्डर 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें