सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रेग्नेंट पत्नी कियारा अडवानी को दी मदर्स डे की बधाई, सास-मां की तस्वीरें की शेयर
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आज मदर्स डे पर मां बनने वाली अपनी प्रेग्नेंट पत्नी कियारा अडवानी के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने अपने इस पोस्ट में मां और सास को भी मदर्स डे की बधाई दी है।

बॉलीवुड स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवानी के लिए ये मदर्स खास है। एक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी को मदर्स डे की बधाई देते हुए खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने अपनी मां और सासू मां की भी तस्वीरें शेयर की है। सिद्धार्थ और कियारा जल्द अपने पहले बच्चे को दुनिया में लाने वाले हैं। दोनों ही पेरेंट्सहुड एन्जॉय करने का इंतजार कर रहे हैं। बच्चे के इंतजार में दोनों का परिवार भी बैठा हुआ है।
कियारा अडवानी के लिए मदर डे
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने जीवन की तीन खास महिलाओं अपनी मां, सास और कियारा को मदर्स डे की बधाई दी है। पहली तस्वीर में सिद्धार्थ अपनी मां से चंपी करवाते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में कियारा और उनकी मां के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे हैं। तीसरी तस्वीर में तीनों महिलाएं एक साथ हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “प्यार है मां… सब कुछ आपसे ही शुरू होता है। लेकिन इस बार का मदर्स डे थोड़ा और खास लग रहा है। क्योंकि अब ये सिर्फ उन मदर्स के लिए नहीं है जिन्हें मैं हमेशा से देखता आया हूं, बल्कि उनके लिए भी है जिनके साथ मैं अपनी जिंदगी का ये नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं। मेरी मां, मेरी सास और इस क्लब की सबसे नई सदस्य कियारा के लिए। हैप्पी मदर्स डे!"
यूजर्स ने भेजा प्यार
इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘सबसे प्यारी माएं, एक अन्य ने लिखा सबसे खास छोटा परिवार, एक और यूजर ने लिखा, सिद्धार्थ अच्छे पापा बनेंगे। इससे पहले आज कियारा आडवानी ने भी मदर्स डे पर अपनी मां और सास के साथ कुछ खूबसूरत अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें, सिद्धार्थ और कियारा ने एक दूसरे को डेट करने के बाद 7 फरवरी 2023 को एक ग्रैंड फंक्शन में शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों अब अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।