Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShaitaan Day 25 Box Office Collection Ajay Devgn Movie Running to Touch this Number

Shaitaan Day 25: 'शैतान' को मिल रहा किस बात का फायदा? चौथे हफ्ते में 150 करोड़ की तरफ बढ़ रही फिल्म

  • Shaitaan Day 25 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ रही है। फिल्म अपनी लागत को पहले ही हफ्ते में निकाल चुकी थी, लेकिन अब देखना यह है कि इसका कुल कलेक्शन कितना रहता है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 1 April 2024 05:34 AM
share Share
Follow Us on

Shaitaan Day 25 Box Office Collection: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' ने बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल कर दिखाया है जो बहुत कम ही फिल्में कर पाती हैं। महज 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अभी तक 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और अब धीरे-धीरे 150 करोड़ का आंकड़ा छूने की तरफ बढ़ रही है। ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि कम बजट और सीमित स्टार कास्ट के बावजूद कोई फिल्म ऐसा कमाल कर जाए। एक बार फिर यह फिल्म साबित करती है कि कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन अच्छा हो तो कम बजट वाली फिल्में भी चल सकती हैं।

शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन!

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर 14 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई करके इस फिल्म ने पहले ही दिन अपने तेवर दिखा दिए थे। दूसरे दिन 18.75 करोड़ और तीसरे दिन 20.50 करोड़ रुपये की कमाई करके इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में लगभग अपना पूरा बजट निकाल लिया था। पहला हफ्ता खत्म होने तक यह फिल्म तकरीबन 80 करोड़ रुपये भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी थी, और दूसरे हफ्ते में इसकी कुल कमाई 35 करोड़ रुपये के आसपास रही।

चौथे हफ्ते में कितनी हुई कुल कमाई?

मजे की बात यह है कि जहां फिल्मों के लिए आजकल 2 हफ्ते भी सिनेमाघरों में टिके रहना मुश्किल हो जाता है, वहीं यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही। चौथे हफ्ते की बात करें तो बीते शुक्रवार को इसने 1.25 करोड़ रुपये कमाए और शनिवार को कलेक्शन 1.60 करोड़ रुपये रहा। रविवार को 1.90 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस फिल्म ने अपना चौथा वीकेंड पूरा किया और इस तरह अभी तक का कुल कलेक्शन 138 करोड़ 90 लाख रुपये हो चुका है।

फिल्म को मिला इस बात का फायदा

फिल्म को प्रमोशन से ज्यादा फायदा माउथ पब्लिसिटी का मिला है। क्योंकि फिल्म की कहानी बहुत शानदार है इसलिए जनता ने इसे खूब प्यार दिया और धीरे-धीरे तारीफ सुनकर बाकी लोग भी सिनेमाघरों में पहुंचने लगे। फिल्म का जलवा ऐसा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और करीना कपूर खान की क्रू भी इसका कुछ खास बिगाड़ नहीं पाई। वक्त के साथ रफ्तार धीमी जरूर पड़ी है लेकिन यह फिल्म अभी भी थिएटर्स में टिकी हुई है। देखना होगा कि इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें