Moushumi Chatterjee On Rivalry With Jaya Bachchan For Me Acting Was Choice I Had Money Home But Some Do Not Have Home जया संग कॉम्पटीशन पर मौसमी बोलीं- एक्टिंग च्वाइस थी, मेरे पास पैसा-घर सब था, कुछ के पास तो..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMoushumi Chatterjee On Rivalry With Jaya Bachchan For Me Acting Was Choice I Had Money Home But Some Do Not Have Home

जया संग कॉम्पटीशन पर मौसमी बोलीं- एक्टिंग च्वाइस थी, मेरे पास पैसा-घर सब था, कुछ के पास तो...

मौसमी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया क्योंकि वह फ्रेंडली नहीं थीं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 12:58 PM
share Share
Follow Us on
जया संग कॉम्पटीशन पर मौसमी बोलीं- एक्टिंग च्वाइस थी, मेरे पास पैसा-घर सब था, कुछ के पास तो...

मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन ने 3 फिल्मों में काम किया है और वो हैं रोटी-कपड़ा और मकान, बेनाम और मंजिल। हालांकि साल 1981 में जब फिल्ममेकर शक्ति समानता ने दोनों को बरसात की एक रात के लिए साइन करना चाहा तो बाद में उन्हें एक्ट्रेस को निकालना पड़ा। बाद में राखी गुलजार को फिल्म में कास्ट किया गया। मौसमी ने बताया था कि उन्हें इसलिए रिप्लेस कर दिया गया क्योंकि वह फ्रेंडली नहीं थीं।

बिग बी की फिल्म से हटाया

नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में मौसमी ने कहा, 'वो शक्ति समानता की फिल्म थी बरसात की एक रात। एक दिन शक्ति अंकल ने मुझे बुलाया और पूछा कि क्या तुम्हारी अमिताभ बच्चन के साथ लड़ाई हुई है? मैंने कहा, अंकल मैं किसी के क्लोज नहीं हूं जो मेरी लड़ाई होगी। मैं नॉर्मल सबके साथ ठीक रहती हूं। उन्होंने कहा कि यही दिक्कत है, कई हीरो बोलते हैं कि मौसमी को क्यों लिया उसके साथ हमारा ट्यनिंग सही नहीं है। उन्होंने फिर पूछा कि क्या तुम समझती हो कि ट्यूनिंग का क्या मतलब है उनका? मैंने कहा शायद अब मैं समझ गई। दोस्ती से भी ज्यादा। लेकिन मैं यहां दोस्त बनाने नहीं आई हूं। मैं यहां काम करने आई हूं।'

मौसमी ने आगे कहा, 'शक्ति अंकल ने फिर मुझे फिल्म से निकाल दिया। मैंने उन्हें कहा कि मैं आपको साइनिंग अमाउंट वापस कर दूंगी। उन्होंने कहा नहीं नहीं तुम रखो। मैं तुम्हें अगली फिल्म में साइन करूंगा। इसके बाद मैंने फिर आनंद आश्रम फिल्म की। मैं समझ रही थी कि वह एक बड़े स्टार के साथ अपना रिलेशन खराब नहीं करना चाहते थे।'

अमिताभ को लेकर क्या बोलीं

वैसे सालों बाद मौसमी और अमिताभ ने फिर फिल्म साल 2015 में आई फिल्म पीकू में साथ में काम किया था। उस फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए मौसमी ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन काफी शानदार हैं। जब मैंने पीकू में उनके साथ काम किया, वह काफी पंचुअल थे। यंग जनरेशन को उनसे सीखना चाहिए।'

जया के साथ कम्पैरिजन पर बोलीं

इसी इंटरव्यू के दौरान मौसमी ने अपने उस स्टेटमेंट को लेकर भी सफाई दी जब उन्होंने कहा था मुझे जया बच्चन मत कहो, मैं उनसे अच्छी इंसान हूं। मौसमी ने कहा, 'लोग मामले को बढ़ा देते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि मुझे कोई कम्पैरिजन पसंद नहीं। कभी-कभी पैपराजी आपको परेशान कर देती है। वे सुनते नहीं हैं। जब आप लाइमलाइट से दूर रहते हैं तो आप किसी को फोर्स नहीं कर सकते कि वे आपको पसंद करे। लेकिन मुझे कम्पैरिजन पसंद नहीं, मैं बेहतर इंसान हूं।'

ये भी पढ़ें:जब जया बच्चन ने की थी बहू ऐश्वर्या की खूबसूरत स्माइल की तारीफ, वीडियो वायरल

1970 के दौरान ऐसी खबरें आती थीं कि दोनों के बीच सही बॉन्ड नहीं है। मौसमी ने कहा, 'हां मैंने स्टोरीज सुनी थी, लेकिन हां कॉम्पटीशन था। लेकिन मैं काफी अलग थी। मैं सिर्फ एक्टिंग के लिए नहीं थी, मेरे पास च्वाइस थी। एक अच्छे पैसे वाले परिवार से थी, मुझे पैसे कमाने के लिए फिल्में करना जरूरी नहीं था। लेकिन कुछ लोग होते थे जिनके पास घर नहीं होते थे, उन्हें फिर घर चाहिए था और फिर बड़ा घर चाहिए थे और फिर उसे प्लेन चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।