शाहरुख खान ने पत्नी गौरी के लिए देखा था घर मन्नत खरीदने का सपना, झेलनी पड़ी थीं दिक्कतें
फिल्म यस बॉस के डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख खान ने मन्नत खरीदने का सपना फिल्म की शूटिंग के दौरान ही देख लिया था। वो ये घर पत्नी गौरी खान के लिए खरीदना चाहते थे। वो हमेशा मन्नत की तरफ इशारा करके कहते थे एक दिन ये घर जरूर खरीदेंगे।

शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस के गाने 'चांद तारे' में उनके घर मन्नत की एक झलक नजर आई थी। ये वो समय था जब एक्टर ने ये महल सा दिखने वाला घर खरीदा नहीं था। लेकिन इसे खरीदने के सपने देखे थे। इस बारे में फिल्म यस बॉस के डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने बात की है। डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्सर शाहरुख, मन्नत की तरफ इशारा करते हुए कहते थे कि एक दिन वो ये घर जरूर खरीदेंगे।
शाहरुख ने गौरी के लिए खरीदा था मन्नत
डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने हाल में रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान ने कैसे अपना सपना पूरा किया था। डायरेक्टर ने कहा, “हां, वह उस समय देवदूत में मेरे घर पर रह रहा था, जो मन्नत से कुछ मीटर की दूरी पर है। उस समय वो और गौरी बहुत छोटे थे, आप जानते हैं कि लोग अपनी जवानी में कितनी सारी बातें कहते हैं। इसलिए जब भी वे मन्नत के पास से गुजरते, शाहरुख जरूर इशारा करके कहते कि एक दिन वह गौरी के लिए ये घर खरीद कर देंगे। जिंदगी अच्छी है, और सौभाग्य से उन्होंने इसे हकीकत बना दिया, मैं कभी-कभी इसके बारे में सोचता हूं।”
रोज देखते थे मन्नत खरीदने का सपना
डायरेक्टर अजीज मिर्जा ने आगे कहा कि कैसे सालों बाद, जब वे कैफे सीसाइड में शूटिंग कर रहे थे, शाहरुख ने उन्हें घर दिखाते हुए कहा था कि उन्होंने इसे खरीद लिया है। “मुझे याद है कि हम कैफे सीसाइड में एक गाने की शूटिंग कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा, अजीज, मैंने वह घर खरीद लिया है। आप इसे कैफे से देख सकते हैं। मैंने उन्हें बधाई दी। लेकिन बाद में, उन्हें नगर पालिका के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन शुक्र है कि अब सब ठीक है। मुझे उम्मीद है कि वह अपने परिवार के साथ उस घर में खुशी से रहेंगे।”
बता दें, शाहरुख खान के घर मन्नत पर अभी काम चल रहा है। बिल्डिंग के कुछ और फ्लोर बनाए जा रहे हैं। ये काम अगले दो सालों तक चलने की खबर है। ऐसे में शाहरुख और उनका परिवार बांद्रा के पाली हिल्स में रह रहा है। इस घर के लिए किंग खान मोटी रकम किराए के रूप में चुका रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।