Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh khan talks about virat kohli anushka sharma dating period read here

शाहरुख़ खान ने अनुष्का-विराट के डेटिंग के दिनों का खोला ये राज़, बताया एक्ट्रेस के साथ शूटिंग के वक्त क्या होता था

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली की शादी से पहले रिलेशनशिप के बारे में सब जानते थे शाहरुख़ खान, फिल्म के सेट पर होता थे ये सब। जानिए-

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान ने पिछले साल अपनी तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था। ऐसे में एक्टर के फैंस इस साल भी किसी बड़ी फिल्म रिलीज़ के इंतजार में थे। लेकिन शाहरुख़ खान ने साफ़ कर दिया है कि वो अगले कुछ महीनों तक आराम कर रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग के ब्रेक में वो अपनी आईपीएल टीम KKR को सपोर्ट करने हर मैच में पहुंच जाते हैं। उनके इस सपोर्ट से टीम को भी फायदा हो रहा है।

ब्रेक पर हैं किंग

एक्टर ने हाल में शाहरुख़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए फिल्मों से लिए अपने ब्रेक के बारे में बात की। एक्टर ने कहा ‘मुझे बस लगा कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं। तीन फिल्में कर चुका हूं। इसमें काफी शारीरिक मेहनत भी करनी पड़ी। तो मैंने अपनी टीम से कहा कि शायद मैं कुछ समय की छुट्टी लूंगा। मैंने पूरी टीम से कहा कि मैं जरुरी मैच में ही आ पाऊंगा। सौभाग्य से मेरी शूटिंग अब अगस्त या जुलाई में है। हम जून में शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसलिए, मैं सभी मैचों में आने के लिए बिल्कुल फ्री हूं। इसलिएमैं खुशी से आता हूं।’

shahrukh khan

विराट को बताया दामाद

अपने इस इंटरव्यू में शाहरुख़ खान ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का दामाद बताया। 

Anushka Sharma And Virat Kohli

एक्टर ने कहा, 'मैंने उनके साथ काफी समय बिताया, मैं बस उनसे प्यार करता हूं। हम कहते हैं कि वह हमारा दामाद है, वह हमारी बिरादरी का 'दामाद' है। मैं अन्य खिलाड़ियों की तुलना में उन्हें सबसे ज्यादा जानता हूं। मैं उन्हें तब से जानता हूं जब उनका डेटिंग पीरियड चल रहा था और मैं अनुष्का के साथ फिल्म की शूटिंग कर रहा था। इसलिए, उन्होंने हमारे साथ कई दिन बिताए और बहुत मिलनसार हो गए।’ फिलहाल शाहरुख़ फिल्मों से ब्रेक लेकर आईपीएल में बिजी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें