Salman Khan flaunts Ram Janmbhoomi watch ahead of sikandar release previously worn by Abhishek Bachchan worth 34 lakhs सलमान खान की घड़ी देख चौंके लोग, कहा- कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन ने पहनी थी, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSalman Khan flaunts Ram Janmbhoomi watch ahead of sikandar release previously worn by Abhishek Bachchan worth 34 lakhs

सलमान खान की घड़ी देख चौंके लोग, कहा- कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन ने पहनी थी

  • लोग कह रहे हैं कि सलमान खान की घड़ी और अभिषेक बच्चन की घड़ी सेम है। हालांकि, दोनों की घड़ियां अलग-अलग हैं। दोनों की कीमत में भी जमीन आसमान का फर्क है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
सलमान खान की घड़ी देख चौंके लोग, कहा- कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन ने पहनी थी

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में सलमान नीले रंग की शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। हालांकि, सलमान के लुक से ज्यादा, सलमान की घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। सलमान द्वारा पोस्ट की गईं तस्वीरों में एक्टर भगवा रंग की राम जन्मभूमि वाली घड़ी पहने नजर आ रहे हैं। इस घड़ी में अयोध्या राम मंदिर, श्री राम और भगवान हनुमान की आकृतियां बनी हुई हैं।

क्या बोल रहे हैं लोग?

सलमान के पोस्ट पर कमेंट कर लोग ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं। वहीं कुछ इस बात का दावा भी कर रहे हैं कि लगभग दो महीने पहले ISPL (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) के लॉन्च के दौरान अभिषेक बच्चन ने भी इसी तरह की घड़ी पहनी थी। आइए बताते हैं कि दोनों की घड़ियों में क्या फर्क है।

घड़ी की कीमत

भगवा रंग की इस घड़ी को एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 कहा जा रहा है। अभिषेक बच्चन ने जनवरी में जो घड़ी पहनी थी वो टाइटेनियम एडिशन थी। उस घड़ी की कीमत इंटरनेट पर 34 लाख रुपये बताई जा रही है। जबकि सलमान द्वारा पहनी गई घड़ी रोज गोल्ड एडिशन वाली है। इंटरनेट पर इसकी कीमत 61 लाख रुपये दिखाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।