Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaveena Tandon Slams Men Who Filming Katrina Kaif Video At Mahakumbh During Sangam Snan Calls It Disgusting

महाकुंभ में लड़कों ने बनाया कटरीना कैफ का नहाते हुए वीडियो, देखकर भड़कीं रवीना, कहा- 'घृणित'

  • ये वीडियो में कटरीना कैफ के संगम में नहाने के दौरान का है, जिसे वहां मौजूद दो लड़कों ने मिलकर बनाया था। ऐसे में अब इस वीडियो के वायरल होते ही रवीना टंडन ने उनकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में लड़कों ने बनाया कटरीना कैफ का नहाते हुए वीडियो, देखकर भड़कीं रवीना, कहा- 'घृणित'

महाकुंभ 2025 काफी चर्चा में रहा। त्रिवेणी संगम में आज जनता से लेकर वीवीआईपी तक लोगों ने डुबकी लगाई। संगम में स्नान करने के लिए अंबानी परिवार से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। ऐसे में अब कटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो में कटरीना कैफ के संगम में नहाने के दौरान का है, जिसे वहां मौजूद दो लड़कों ने मिलकर बनाया था। ऐसे में अब इस वीडियो के वायरल होते ही रवीना टंडन ने उनकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है।

लड़कों ने बनाया कटरीना का नहाते हुए वीडियो

कटरीना कैफ हाल ही अपनी सास के साथ महाकुंभ संगम में स्नान करने पहुंची थी। ऐसे में अब उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके आसपास बहुत सारे आदमी उन्हें घेर कर खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कटरीना जब डुबकी लगा रही होती हैं, उसी दौरान कुछ पुरुष उनका वीडियो बनाते हुए, उनका मजाक उड़ाते हैं। दो आदमी खुद का वीडियो बनाते है। इसके बाद वो अपना कैमरा उस तरफ घुमाते हैं, जहां कटरीना कैफ डुबकी लगा रही होती हैं। वो इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ है।'

वीडियो देख भड़की रवीना टंडन

इन दोनों लड़का का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर न सिर्फ यूजर्स बल्कि एक्ट्रेस रवीना टंडन भी उन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं। रवीना ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा, 'यह घृणित (बहुत बुरा) है। इस तरह के लोग एक ऐसे पल को खराब कर देते हैं जो शांतिपूर्ण और सार्थक (महत्वपूर्ण) माना जाता है।' एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बुरा... सार्वजनिक तौर पर ट्रोल किया जा रहा है।' एक व्यक्ति लिखता है, 'यह भयानक है। लोग इतने बेशर्म कैसे हैं?' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पम्मी से भोपा तक किसने कितना किया चार्ज, बाबा निराला की फीस सुन घूम जाएगा सिर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें