Community Initiative Against Brown Sugar Strict Penalties and Police Involvement इचाक में ड्रग्स के खिलाफ चला सामाजिक अभियान, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCommunity Initiative Against Brown Sugar Strict Penalties and Police Involvement

इचाक में ड्रग्स के खिलाफ चला सामाजिक अभियान

इचाक में मोकत्मा शिव मंदिर में हुई बैठक में ब्राउन शुगर के खिलाफ सामाजिक मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया। बेचना और सेवन करने वालों पर क्रमशः एक लाख और 50 हजार रुपये का दंड लगाया जाएगा। बैठक में नशा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 19 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
इचाक में ड्रग्स के खिलाफ चला सामाजिक अभियान

इचाक, प्रतिनिधि। जानलेवा और हानिकारक मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कारोबारी और सेवन करने वालों के खिलाफ ग्रामीण स्तर पर सामाजिक मुहिम चलाने का निर्णय मोकत्मा शिव मंदिर में बैठक के बाद लिया गया। इसमें बेचने वालो पर एक लाख जुर्माना, सेवन करने वालों पर 50 हजार दंड लगाने पर सहमति बनी।बैठक में मोकत्मा गांव के राजनैतिक, सामाजिक, शिक्षाविद शामिल हुए। बैठक में क्षेत्र में फैल रहे नशा, जुआ, चोरी व छिनतई पर भी चर्चा की गयी। इस बैठक मे निर्णय लिया गया की जो व्यक्ति ड्रग्स का कारोबार व सेवन करते हुए पकड़े गए तो समाज उन्हे बिना दंड के नहीं छोड़ेगा।

इसके बाद भी आदत से बाज नहीं आने पर पुलिस के हवाले करने का निर्णय किया गया। साथ ही पुलिस को सूचना देने वालो को दस हजार इनाम दिया जायेगा। बैठक मे आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार, बालदेव महतो, नन्हक महतो, रंजीत कुमार, शिव कुमार, नरेश मेहता, जितेंद्र कुमार, राजो महतो, अरुण साव, दीपक कुमार, कारू कुमार इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।