दो घरों से नकदी और जेवर चोरी
Shahjahnpur News - रोजा थाना क्षेत्र के लोदीपुर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। असलम और सरवेंद्र शुक्ला के घर में चोरी हुई, जिसमें क्रमश: 3.5 और 4-5 लाख रुपये...

रोजा/पुवायां, संवाददाता। रोजा थाना क्षेत्र के लोदीपुर में शनिवार रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरी ओर, पुवायां क्षेत्र में मंदिर परिसर में पेड़ काटने और अनाज सहित नकदी चोरी की शिकायत सामने आई है। लोदीपुर नई बस्ती में सरवेंद्र शुक्ला और असलम के मकान पास-पास हैं। शनिवार रात दोनों परिवार छत पर सो रहे थे। इसी दौरान चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और अलमारी तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा ले गए। सुबह नमाज के लिए उठे असलम ने नीचे आकर देखा तो अलमारी खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था।
असलम के अनुसार करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद और जेवरात गायब हैं। वहीं, सरवेंद्र शुक्ला ने बताया कि वह भी छत पर सोए थे। सुबह नीचे उतरने पर देखा कि घर में सामान अस्त-व्यस्त था और अलमारी से चार से पांच लाख रुपये कीमत के जेवर और हजारों रुपये नकद चोरी हो गए थे। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। इधर, पुवायां थाना क्षेत्र के दिउरिया गांव में मंदिर के महंत पुजारी बिंदु चरण ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मंदिर परिसर से पेड़ काटने और गेहूं, आलू, नकदी चोरी की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने मंदिर की जमीन पर लगे पेड़ काट लिए और बक्से में रखे रुपये, अनाज भी ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।