Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPehchan Kon Best Crime Thriller Won 5 Oscars Serial Killer The Silence of Lambs 8 6 IMDb rating

पहचान कौन? 1991 में आई इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने जीते थे 5 ऑस्कर, 8 से ज्यादा है IMDb रेटिंग

  • अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो आज पहचान कौन में हम आपको हॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे पांच ऑस्कर अवार्ड्स मिल चुके हैं। यह फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on

पहचान कौन में आज हम आपको हॉलीवुड की एक ऐसी क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे हॉलीवुड की बेहतरीन क्राइम थ्रिलर साइकोलॉजिकल फिल्मों में से एक माना जाता है। यह फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक ऐसे साइको किलर को दिखाया गया है जो अपने शिकार की खाल उतार लेता था। इस सीरियल किर को कैसे पकड़ा जाता है, ये फिल्म में आपको देखने को मिलेगा। इस फिल्म को कई अवार्ड्स मिल चुके हैं। 

क्या पहचान पाए फिल्म का नाम?

हॉलीवुड की इस फिल्म का नाम था ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’। इस फिल्म में जोडी फोस्टर ने क्लेरिस स्टार्लिंग नाम की एक यंग एफबीआई एजेंट का रोल निभाया है। वो एक ऐसे सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करती हैं जो वजन में ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाता है और उनकी खाल उतारता है। इस सीरियल किलर को पकड़ने के लिए क्लेरिस एक मनोरोगी हत्यारे और पूर्व-मनोचिकित्सक, हनीबल लेक्टर (एंथनी हॉकिन्स) की मदद लेती हैं। 

फिल्म को मिले हैं पांच ऑस्कर

इस फिल्म में एंथनी हॉकिन्स की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म साल 1991 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। फिल्म को कई अवार्ड्स मिले और इन अवार्ड्स में से पांच ऑस्कर अवार्ड थे। आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म को बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड मिला था। इसके अलावा एक्टर एंथनी हॉकिन्स को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवार्ड, जोडी फॉस्टर को बेस्ट एक्ट्रेस, जोनाथन डेमे को बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवार्ड मिला था। फिल्म को बेस्ट राइटिंग के लिए भी ऑस्कर अवार्ड मिला था। आईएमडीबी की मानें तो फिल्म ने लगभग 71 अलग-अलग अवार्ड्स जीते हैं। 

8.6 है IMDb रेटिंग

द साइलेंस ऑफ द लैम्बस की आईएमडीबी रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8.6 है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें