Dengue Cases Surge 43 Areas Identified as Sensitive in District सौ मीटर की उड़ान वाले मच्छरों से 43 इलाके परेशान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsDengue Cases Surge 43 Areas Identified as Sensitive in District

सौ मीटर की उड़ान वाले मच्छरों से 43 इलाके परेशान

Rampur News - बीते तीन-चार सालों में डेंगू के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। जिले में 43 इलाके डेंगू के लिए संवेदनशील माने गए हैं। एडीज मच्छरों की संख्या बढ़ने से मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। डेंगू से बचाव के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 May 2025 04:22 AM
share Share
Follow Us on
सौ मीटर की उड़ान वाले मच्छरों से 43 इलाके परेशान

डेंगू के मच्छरों ने बीते तीन-चार सालों में कुछ ज्यादा उड़ान भरी। नतीजन, इस दौरान डेंगू के सर्वाधिक मामले निकलकर सामने आए। डेंगू बीमारी के लिहाज से जिले भर में 43 इलाकों को संवेदनशील माना गया, जहां बीते कुछ वर्षों में सर्वाधिक लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। करीब 100 मीटर की उड़ान भरने वाले एडीज मच्छरों ने पिछले कुछ वर्षों में तीन गुना से अधिक इलाकों में डेंगू का खतरा बढ़ा दिया है। मरीजों की संख्या दोगुना हो गई तो प्रभावित इलाकों की संख्या भी बढ़कर 43 पर पहुंच गई है। डेंगू के खतरे के प्रति लोगों को जागरूक करने और बचाव के तरीकों के प्रचार प्रसार के लिए हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।

मलेरिया के अतिसंवेदनशील इलाकों में अब डेंगू का डंक भी बढ़ता जा रहा है। बीते साल 2024 में डेंगू के 53 मामले आए थे। इससे पहले वर्ष 2023 में रिकार्ड 1152 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी। शहर में कांशीराम कालोनी, पक्का बाग, कलघर, राजद्वारा, पनवड़िया, माला टाकीज, पुलिस लाइन, मिस्टनगंज, शाहबाद गेट, रजा टेक्सटाइल, घाटमपुर, तीतड़ वाली पाकड़, कुंज विहार कालोनी, आवास विकास, गंगापुर, नालापार आदि इलाके डेंगू के लिहाज से संवेदनशील हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सैदनगर और चमरौआ ब्लाक को डेंगू के सर्वाधिक मामलों को लेकर संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। --सभी सरकारी अस्पतालों में होती है डेंगू की जांच डेंगू की जांच सभी सरकारी अस्पतालों में होती है। सीएचसी व पीएचसी पर किट के माध्यम से जांच की जाती है जबकि एलाइजा जांच की सुविधा केवल जिला अस्पताल में है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू की पुष्टि के लिए मरीज की एलाइजा जांच पर ही विश्वास करता है। डेंगू संवेदनशील इलाके चमरौआ-मनकरा, ढूढई, मड़ैयान उदयराज, पीपलगांव, तुमड़िया, नौगवां, बिलासपुर- धवनी हसनपुर, केमरी, स्वार-मसवासी सैदनगर-अजीमनगर, दरियागढ़, देवरनिया शुमाली, खौद का मझरा, बिजपुरी, बिंदुखेड़ा, सरर्कड़ी, नगलिया गणेश, मोहम्मदपुर शुमाली, मिलक-हुरैया, अहमदनगर, चंदपुरा कदीम, रामपुर अर्बन-काशीराम कालोनी, पक्का बाग, मोहल्ला कलघर, राजद्वारा, पनवड़िया, माला टाकीज, पुलिस लाइन, मिस्टनगंज, शाहबाद गेट, रजा टेक्सटाइल, घाटमपुर, तीतड़ वाली पाकड़, कुंज विहार कालोनी, आवास विकास, गंगापुर, नालापार। डेंगू से बचाव के लिए ये करें:- ●-घर और आसपास अनुपयोगी चीज में पानी इकट्ठा न होने दें। -हफ्ते में एक बार ड्रम, बाल्टी में जमा पानी जरूर खाली कर दें। -कूलर में पानी जमा न होने दें, एडीज मच्छरों के लार्वा पनपते हैं। -डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, पूरी बांह वाले कपड़े पहने। बीते पांच वर्षों में डेंगू के मामले 2024-53 2023-1152 2022-434 2021-187 2020-08 बोले अधिकारी डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। लोगों को चाहिए के वे अपने घर व आसपड़ोस के माहौल को साफ-सुथरा बनाकर रखें। कोई ऐसी गतिविधि न होने दें जिससे डेंगू के मच्छरों को पनपने का मौका मिले। अभी जिले में डेंगू का कोई केस नहीं है। -डा. संजय सिंह चौहान, जिला मलेरिया अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।