मोरवाड़ा में वॉटर टावर बंद, पेयजल के लिए मचा हाहाकार
कल्याणपुर के खरसंड पश्चिम पंचायत के 9 वार्डों में पिछले तीन वर्षों से लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं। गर्मी में 4500 की आबादी को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। नल जल की सुविधा शुरू नहीं...

कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत खरसंड पश्चिम पंचायत के 13 वार्ड में से 9 वार्ड के लोगों को करीब तीन साल से पीने के पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। करीब 4500 की आबादी के समक्ष भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिये हाहाकार मचा है। लोगों ने कई बार प्रखंड से लेकर जिला के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को आवेदन देकर नल जल चालू कराने की गुहार लगायी। बावजूद अब तक नल जल चालू नहीं हो पाया। स्थानीय पंचायत के विनोद बैठा, बेचन कुमार, धर्मेश दर्शन, कमलेश राय, उमेश राम सहित कई लोगों ने बताया की पंचायत के नौ वार्डों में नल जल का वॉटर टावर तो बना परंतु गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण पिछले तीन साल से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सिर्फ वार्ड 5, 6 एवं 7 में ही नल जल चालू है। वही कई लोगों ने बताया कि नल जल की राशि की निकासी भी हो गई परंतु आधे दर्जन से अधिक वार्ड में नल जल चालू नहीं हो पापा। वार्ड 13 में मीटर भी नहीं लग पाया है। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी मुखिया एवं पीएचइडी विभाग को जलापूर्ति की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।