गलत बिलिंग और खराब मीटरों को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन, धरने की दी चेतावनी
Sambhal News - भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने पंवासा विद्युत वितरण कार्यालय में मीटर रीडरों की मनमानी और गलत बिलिंग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। किसानों ने खराब मीटरों, अधिक बिलों और जर्जर लाइनों की...

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को को पंवासा विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पहुंचकर मीटर रीडरों की मनमानी, खराब मीटरों और गलत बिलिंग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि गांवों में अधिकांश घरेलू मीटर खराब पड़े हैं और मीटर रीडर उपभोक्ताओं पर लोड से अधिक बिजली बिल थोप रहे हैं। इससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ मीटर रीडर उपभोक्ताओं से बिल कम कराने के नाम पर सुविधा शुल्क की भी मांग कर रहे हैं। किसानों ने भीषण गर्मी में किसानों को भरपूर बिजली आपूर्ति देने, 11000 वोल्ट की जर्जर लाइनों को तत्काल बदलने, ओवरलोडिंग के कारण खराब हो रही मोटरों की समस्या दूर करने के लिए नए ट्रांसफार्मर (टीएफ) लगाए जाने, मनमानी करने वाले मीटर रीडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं की गई तो वे पंवासा विद्युत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर पूरन सिंह, शंकर सिंह आर्य, विजय सिंह, अमित कुमार, हुकुम सिंह, राजाराम, गामा सिंह, वेदपाल, सियाराम, सतपाल सहित कई किसान उपस्थित रहे। गांवों से मीटर रीडरों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - मनोज कुमार, उपखंड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखंड पंवासा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।