Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKirron Kher got emotional recalls doing election campaign continue judging India Got Talent during cancer treatment

कैंसर के दर्द को यादकर इमोशनल हुईं किरण खेर, बोलीं- बीमारी से ज्यादा खतरनाक तो इसका इलाज है

  • हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा किरण खेर, आखिरी बार साल 2014 में आई फिल्म ‘खूबसूरत’ में नजर आई थीं। दरअसल, किरण खेर कैंसर से जंग लड़ रही हैं इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाकर कर रखी है। हालांकि, वह रिएलिटी शो कर रही हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 06:20 AM
share Share
Follow Us on

किरण खेर, मल्टीपल मायलोमा नाम के ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। पिछले चार साल से वह कैंसर से जंग लड़ रही हैं। अभी उनकी सेहत में बहुत सुधार है, किंतु अभी तक वह कैंसर को हरा नहीं पाई हैं। ऐसे में वह इसके बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि कैसे इलाज के दौरान भी वह रिएलिटी टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ से मुंबई अप-डाउन किया करती थीं।

क्या बोलीं किरण खेर?

किरण खेर ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने एक्टिंग छोड़ दी थी। मैं सिर्फ ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ कर रही थी और इसके लिए इलाज के दौरान अपने होम टाउन चंडीगढ़ से मुंबई बाय रोड आया करती थी। जब मुझे कैंसर के बारे में पता चला तब मैंने सबसे दूरी बना ली, फिल्मों से भी, लेकिन इस शो को नहीं छोड़ा।"

मुश्किल थे पहले के छह से आठ महीने- किरण

किरण इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि हर कोई कैंसर जैसी बीमारी का सामना करने से डरता है, लेकिन जब यह बीमारी होती है तब उसके पास इसका सामना करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता है। किरण बोलीं, “लोग इस ख्याल से भी डरते हैं कि कहीं किसी दिन उन्हें ऐसी बीमारी न हो जाए, लेकिन जब होती है, तब उनके पास इसका सामना करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होता। इसका इलाज तो बीमारी से भी ज्यादा कठिन होता है। पहले के छह से आठ महीने बहुत कठिन थे, लेकिन आप इसे भगवान के हाथों में छोड़ देते हैं। मैंने हमेशा माना है, यहां तक कि चुनाव लड़ते समय भी मैंने यही कहा है कि ‘ये मेरी लड़ाई नहीं है; भगवान मेरे लिए लड़ते हैं।’ 

अभी किरण की जंग जारी है

किरण खेर ने आगे कहा, “हम अक्सर सोचते हैं कि ये चीज हमारे नियंत्रण में है, लेकिन असल में उसे ईश्वर आकार देता है।” बता दें, इंटरव्यू के दौरान किरण ने बताया कि अभी कैंसर के साथ उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। वह पहले से काफी बेहतर हैं, लेकिन जंग अभी भी जारी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें