Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar First Review For Junaid Khan Khushi Kapoor Movie Loveyapa Review

Loveyapa रिलीज से पहले करण जौहर ने दिया अपना रिव्यू, कहा- 2025 की पहली...

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का पहला रिव्यू आ गया है और इसे किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर करण जौहर ने दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
Loveyapa रिलीज से पहले करण जौहर ने दिया अपना रिव्यू, कहा- 2025 की पहली...

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा रिलीज होने वाली है। सोमवार शाम को फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे थे। फिल्म देखने के बाद करण जौहर ने अपना रिव्यू दिया है। यह फिल्म को लेकर पहला रिव्यू है भले ही किसी सेलेब का हो।

क्या बोले करण

करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘ड्रम रोल 2025 की पहली लव स्टोरी, सक्सेस स्टोरी। इस फिल्म में जेन सी का टेक और ऐप के ओब्शेशन को गिऱाया है और यह काफी एंटरटेनिंग फिल्म है। यह वैसी ही है जैसा आप कहते हैं कि फिल्म होनी चाहिए। आपको फिल्म के सभी किरदारों से प्यार हो जाएगा। फिल्म के लीड जुनैद खान और खुशी कपूर कमाल के हैं।’

करण ने आगे लिखा, ‘मैं इस फिल्म को दोबारा देख सकता हूं और टॉप क्रेडिट जाता है डायरेक्टर अद्वेत चौहान को जो इतनी शानदार फिल्म लेकर आए हैं। मुझे फिल्म देखकर काफी मजा आया।’

जुनैद-खुशी का थिएटर डेब्यू

फिल्म की बात करें तो इसे मधु मंतेना और श्रृष्टि बहल ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के जरिए जुनैद और खुशी का थिएटर डेब्यू हो रहा है। दोनों की भले ही पहले भी फिल्म रिलीज हो चुकी है, लेकिन वो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अब यह दोनों की पहली फिल्म है जो थिएटर में रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें:जब आमिर खान के दामाद शादी से एक रात पहले सोए बेटे जुनैद खान के साथ

लवयापा के बारे में बता दें कि इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक लड़का, गर्लफ्रेंड के पिता से शादी की बात करे जाता है और लड़की के पिता दोनों के फोन एक्सचेंज करते हैं और इसके बाद शादी की बात करने को बोलते हैं। लेकिन फोन एक्चेंज होने के बाद जो हंगामे होते हैं इसके बाद दोनों के रिश्ते में काफी ट्विस्ट आते हैं। फिल्म में आशुतोष राणा और कीकू शारदा भी हैं। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें