Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJunaid Khan Reveals Sister Ira Khan Husband Nupur Cuddled With Him All Night Before Marriage

जब आमिर खान के दामाद शादी से एक रात पहले सोए बेटे जुनैद खान के साथ, कहा- वह रात भर...

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बताया कि कैसे शादी से एक रात पहले उनकी बहन आइरा के पति उनके साथ रहे पूरी रात भर। इसके पीछे की उन्होंने बताई है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
जब आमिर खान के दामाद शादी से एक रात पहले सोए बेटे जुनैद खान के साथ, कहा- वह रात भर...

जुनैद खान अपनी फिल्म लवयापा को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह इस फिल्म के जरिए थिएटर डेब्यू करने जा रहे हैं। दरअसल, थिएटर पर रिलीज होने वाली यह उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म का वह खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं और अब ऐसे ही एक इंटरव्यू में जुनैद ने बताया कि कैसे शादी से पहले नकी बहन आइरा के पति नुपुर उनके साथ रात भर रहे और उनके साथ कडल(गले लगना और चिपकना) भी करते रहे।

आइरा के पार्टनर्स के लिए जुनैद की शर्त

हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में जुनैद ने आइरा के साथ अलग ट्रेडिशन्स के बारे में बताया। जुनैद के मुताबिक उनका जो रूल है उसके लिए जो उनकी बहन को डेट कर रहा हो वो काफी सिंपल है। उसे घर आना चाहिए और उनके साथ ड्रिंकिंग कॉन्टेस्ट करना चाहिए। गेम रूल यही है कि शराब उठाओ, 15 मिनट में शॉट लो और अगर वो टिक नहीं पाते तो फिर ये उन पर है।

डील यह है कि अगर उन्होंने जुनैद को हरा दिया तो सब ठीक है। इसके पीछे की वजह बताते हुए जुनैद ने बताया कि वह चाहते हैं कि आइरा देखें कि जो उनका पार्टनर हो वो अपने सबसे खराब सिचुएशन में भी कितना बेस्ट रह सकता है। जुनैद ने आगे मजाक में कहा कि उन्हें ज्यादा ऐसा कुछ नहीं करना पड़ा क्योंकि उनके कई रिश्ते इस टेस्ट से पहले ही टूट जाते थे।

ये भी पढ़ें:आमिर के बेटे जुनैद ने खुद को बताया बेकार, कहा- बहन की शादी में बैठा था बहार

क्यों जुनैद के साथ रहे थे नुपुर

वहीं आइरा के पति नुपुर के साथ ड्रिंकिंग कॉन्टेस्ट को लेकर कहा कि एक टाइम तक उनका हो गया था। हालांकि जुनैद ने नुपुर की मैच्योरिटी को समझा और इसलिए लास्च शॉट नुपुर को लेने दिया और उन्हें जीतने दिया। आइरा ने उस मोमेंट को कैप्चर भी किया था जो काफी स्वीट थी। वो नाइट वहीं खत्म नहीं हुई थी। नुपुर ने फिर पूरी शाम बाथरूम के फ्लोर पर बिताई और आइरा उनके साथ थीं। इसके बाद मैंने उन्हें उठाया और फिर बेड पर सुलाया। इसके बाद वह पूरी रात मेरे साथ कडसल करता रहा क्योंकि वह मेरे बेड पर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें