Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjigra Actress Alia Bhatt reveals Ram Charan adopted a wild elephant in Raha name as a gift

आलिया भट्ट की बेटी राहा के नाम रामचरण ने गोद लिया हाथी, गिफ्ट में भेजा घर, एक्ट्रेस बोलीं-मैं बिल्डिंग के नीचे हूं और...

आलिया की ये फिल्म जिगरा कल यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में आलिया की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। मूवी की कहानी दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी पसंद आई है। आलिया और फिल्म की टीम ने जिगरा के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ा।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 04:47 PM
share Share
Follow Us on

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म जिगरा को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। आलिया की ये फिल्म कल यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में आलिया की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। मूवी की कहानी दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी पसंद आई है। आलिया और फिल्म की टीम ने जिगरा के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ा। ऐसे में आलिया ने खुलासा किया है उनके एक को-स्टार ने उनकी बेटी राहा के नाम पर एक हाथी गोद लिया है।

आलिया ने रामचरण संग बॉन्ड पर की खुलकर बात

ये सुपरस्टार कोई और नहीं, बल्कि साउथ के जाने माने एक्टर रामचरण हैं। 'आरआरआर' के दौरान आलिया भट्ट का रामचरण संग एक खास बॉन्ड बन गया था। ऐसे में अब आलिया ने एक प्रमोशनल इंटरव्यू में एंकर सुमा से बात करते हुए बताया कि रामचरण और जूनियर एनटीआर ने उन्हें बताया था कि उनके पास राहा के लिए एक खास तोहफा है। रामचरण ने बेटी राहा के नाम पर कुछ ऐसा किया जिसने आलिया का दिल छू लिया। उन्होंने बताया कि रामचरण ने राहा के नाम पर एक हाथी गोद लिया है। आलिया ने बताया, 'तारक, राम चरण और मैं, हम अलग-अलग शेड्यूल के कारण आरआरआर के सेट पर एक साथ ज्यादा समय नहीं बिता सके, लेकिन प्रमोशन के दौरान, हम बहुत करीब आ गए।'

राहा के लिए भेजा खास तोहफा

आलिया ने एक मजेदार किस्सा बताते हुए कहा, ' एक दिन मैं राहा के जन्म के करीब एक महीने के बाद अपनी बिल्डिंग के नीचे टहलने के लिए उतरी, तभी किसी ने आकर मुझे कहा, 'मैम, रामचरण सर ने एक हाथी भेजा है।' ये सुनकर मैं हैरान थी, क्योंकि कुछ भी हो सकता है। हो सकता है कि मैं अभी बिल्डिंग के नीचे हूं और मेरे सामने एक विशाल हाथी घूम रहा हो।'

राहा के नाम पर रामचरण ने गोद लिया हाथी

इसके बाद आलिया ने इस हाथी के पीछे की असली कहानी बताई। आलिया ने बताया, 'ये असली हाथी नहीं था, बल्कि एक लकड़ी का हाथी था, जिसे रामचरण ने जंगल में राहा के नाम पर एक हाथी गोद लेने के बाद भेजा था। यह उनका बहुत प्यारा जेस्चर था। रामचरण ने जो हाथी हमें गिफ्ट किया है हम उसे एली कहते हैं, और उसे पांचवीं मंजिल पर हमारी डाइनिंग टेबल के पास रखा गया है। राहा अक्सर इस पर चढ़ती है और खेलती है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें